CG News: रात के अंधेरे में यूपी का अवैध धान पहुंचा छत्तीसगढ़, सिस्टम पर भारी पड़ रहे को कोचिये
जैसे-जैसे सरकारी केंद्रों में किसानों के धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख नजदीक आती जा रही है। कोचियों ने अवैध धान की सप्लाई तेज कर दी है। अब रात के अंधेरे में उत्तरप्रदेश से 194 बोरी धान बलरामपुर जिले में खपाने की कोशिश की गई।

CG News
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से खरीफ फसल की सरकारी खरीदी सभी सेवा सहकारी समिति में शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अवैध धान परिवहन और बिक्री पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिए थे। इधर उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में झारखंड, ओडिशा के साथ उत्तरप्रदेश के अवैध धान को खपाने की कोशिश तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जितना धान पकड़ में आ रहा है, उससे तीन गुना धान रोजाना रात में छत्तीसगढ़ में पहुंच रहा है। अब इसे धान खरीदी केंद्रों तक पहुंचने से रोकना सरकारी अमले के लिए बड़ी चुनौती है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सीमा तीन राज्यों को स्पर्श करती है, इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों से धान के अवैध परिवहन की संभावना पूरी बनी हुई है। हालांकि इसे देखते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक अमला धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच तथा निगरानी कर रहा है।
इसी क्रम में विकासखंड रामचन्द्रपुर में रात्रि गश्त के दौरान राजस्व विभाग की टीम द्वारा तीन पिकअप अवैध धान परिवहन करते वाहन को जब्त किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज आनंद नेताम ने बताया कि ग्राम चूनापाथर के रास्ते उत्तरप्रदेश से आ रही तीन पिकअप वाहन को रोककर जांच किया गया, जिसमे 194 बोरी अवैध धान लोड था। जांच के दौरान जरूरी दस्तावेज न होने के कारण वाहन के जप्ती की कार्यवाही की गई और उसे पुलिस चौकी डिंडो की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में धान खरीदी को देखते हुए अवैध परिवहन के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्रों में टीम बनाकर जांच की जा रही है।
इधर 1135 बोरी धान जब्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राम नेताम के नेतृत्व में आज विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम विजयनगर में लगभग 1135 बोरी अवैध भण्डारित धान को जब्त किया गया। विजयनगर में समीम अंसारी के घर पर लगभग 885 बोरी एवं मकबूल अंसारी के घर पर लगभग 250 बोरी अवैध धान भण्डारण कर रखा गया था, जिसे जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई। पूरी कार्रवाई तहसीलदार आई.सी. यादव सहित संबंधित टीम की उपस्थिति में की गई।
