Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal News: नक्सली संगठन को फिर झटका, दो इनामी माओवादियों समेत 7 ने किया सरेंडर...

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली संगठन को झटका लग रहा है। दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 इनामी माओवादी समेत 7 ने सरेंडर किया है।

CG Naxal News: नक्सली संगठन को फिर झटका, दो इनामी माओवादियों समेत 7 ने किया सरेंडर...
X
By Sandeep Kumar

CG Naxal News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का बड़ा असर हो रहा है। नक्सली लगातार मुख्यधारा में जुड रहे है। इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत 7 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल है।

आत्मसमर्पित माओवादियों बोदली आरपीसी, उतला आरपीसी, पोमरा आरपीसी, बेचापाल आरपीसी, डुंगा आरपीसी एंव पल्लेवाया आपीसी में सक्रिय थे। नक्सली जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी एवं दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य पर सरकार ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

सभी सातों माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे। इन माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा है।

सरेंडर नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रूपए की सहायता राशि के साथ सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक के 238 इनामी सहित कुल 991 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित माओवादी

1. जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी पिता स्व0 सुक्को उर्फ गाड़ीकुट्टा कोवासी उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर। (पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य- 50 हजार ईनाम)

2. दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम पिता स्व0 हुंगा उर्फ बारा पोड़ियाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर। (पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य -50 हजार ईनाम)

3. भोजा राम माड़वी पिता स्व0 पाण्डू राम माड़वी उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी सालेपाल भटवेड़ा थाना मालेवाही जिला बस्तर। (बोदली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य )

4. लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम पिता स्व0 हुंगा मरकाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटम स्कूलपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा। (उतला आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

5. रातू उर्फ ओठे कोवासी पिता पाण्डू कोवासी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर। (बेचापाल आरपीसी मूलवासी बचाओं मंच सदस्य)

6. सुखराम पोड़ियाम पिता हड़मो पोड़ियाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी करकावाड़ा थाना बांगापाल जिला बीजापुर। (पल्लेवाया आरपीसी अन्तर्गत करकावाड़ा जीआरडी सदस्य)

7. पण्डरू राम पोड़ियाम पिता स्व0 हिड़मा पोड़ियाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (डुंगा आरपीसी मिलिशिया सदस्य)


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story