Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal News: नक्सल मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी, 6 लाख नगदी, लेपटाॅप, विस्फोटक समेत नक्सल सामग्री बरामद, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर....

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ हुये मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने की खबर है।

CG Naxal News: नक्सल मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी, 6 लाख नगदी, लेपटाॅप, विस्फोटक समेत नक्सल सामग्री बरामद, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर....
X
By Sandeep Kumar

CG Naxal News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों को सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नगदी मिली है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी सूचना है। इस मुठभेड़ में माओवादियों को भारी अर्थिक व रणनीतिक क्षति हुई है।

दरअसल, जिला नारायणपुर थाना कोहकामेटा के ग्राम कसोड़, कुमुरादी व आसपास के क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की सूचना पर कैम्प पदमकोट से 14 अप्रैल को डीआरजी व आईटीबीपी 41वीं की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। सर्चिंग गश्त के दौरान 15 अप्रैल को ग्राम कसोड़-कुमुरादी के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों का हथियारबंद सीनियर माओवादी कैडरों के साथ 2 से 3 घंटे भीषण मुठभेड़ हुई।

हथियारबंद सीनियर माओवादी कैडर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख भारी मात्रा में नगदी रकम सहित विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर जान बचाकर भाग निकले।फायरिंग बंद होने के बाद सर्चिंग में नगदी 6,00000, लेपटॉप 11 नग, 50 किग्रा बारूद, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ, 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, 2 कुकर बम, एसएलआर का जिंदा कारतूस 130 नग, 12बोर का जिंदा कारतूस 25 नग, 303 का जिंदा कारतूस 18 नग, कार्डेक्स वायर 2 बंडल, बिजली वायर 10 बंडल, 1 नग नक्सली वर्दी, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस, दवाईयॉं, टिफिन, नक्सल साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला।

जब्त नक्सल सामग्री में से विस्फोटक सामग्री बारूद, शोरा नामक पदार्थ, पट्रोल-डीजल, कुकर बम, इलेक्ट्रीक वायर एवं विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस, दवाईयॉं, टिफिन, नक्सल साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान को मौके पर ही नष्ट किया गया। नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं आईटीबीपी 41वीं वाहिनी की विशेष भूमिका रही है।

एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने कहा कि अबूझमाड़ दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्म समर्पण पुर्नवास नीति को अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार एवं नक्सलवाद विचारधारा का पूर्णतः त्याग एवं विरोध करें।

आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि - वर्ष 2025 के शुरूवात में ही माआवेादी संगठनों के शीर्ष नेत्त्व को सुरक्षा बलोें द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई है। जिसमें डीकेएसजेडसी, डीव्हीसी, एसीएम एवं अन्य छोटे कैडरों के माओवादियों का भारी संख्या में मारे जाने से काफी क्षति हुई है। प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story