Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal News: नक्सली डिप्टी कमांडर का एनकाउंटर, सरकार ने रखा था 8 लाख का इनाम, मुठभेड़ में मारा गया....

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृत माओवादी डिप्टी कमांडर के पद पर था।

CG Naxal News: नक्सली डिप्टी कमांडर का एनकाउंटर, सरकार ने रखा था 8 लाख का इनाम, मुठभेड़ में मारा गया....
X
By Sandeep Kumar

CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने इनामी नक्सली को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मृत माओवादी डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना पर 8 लाख का इनाम रखा था।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 एवं सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

तेलंगाना राज्य समिति, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, PLGA बटालियन नंबर 1 तथा अन्य सशस्त्र माओवादी कैडर उक्त क्षेत्र में सक्रिय थे। इस सूचना के आधार पर संयुक्त बलों ने माओवादी उपस्थिति की पुष्टि के बाद अभियान शुरू किया।

यह अभियान 4 जुलाई से प्रारंभ हुआ, जिसके दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र की तलाशी के दौरान एक सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव, .303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया।

मृत माओवादी की पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो PLGA बटालियन नंबर 1 की कंपनी नंबर 2 का डिप्टी कमांडर था। उस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 8 लाख का इनाम घोषित था।

सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों, धरमारम कैंप पर हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। वह सीसीएम माड़वी हिडमा का सहयोगी था और बटालियन में स्नाइपर के रूप में कार्यरत था। उसके मारे जाने से माओवादी संगठन को स्नाइपर क्षमताओं के लिहाज से भारी क्षति हुई है।

बरामद सामग्री

1. 01 नग .303 रायफल तथा 05 नग जीवित राउंड

2. एके-47 का मैग्जीन व 59 नग जीवित राउंड

3. माओवादी वर्दी – 01 जोड़ी

4. कोडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, रेडियो व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि "वर्ष 2024 में प्राप्त निर्णायक सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन, रणनीतिक एवं निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं। बीते 18 महीनों (2024–25) में अब तक 415 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं...यह आँकड़ा सुरक्षा बलों की कुशल योजना, साहसिक कार्रवाई और जनसमर्थन का स्पष्ट प्रमाण है।"

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story