Begin typing your search above and press return to search.

CG में गाउन-मुखौटा वाले चोर: ज्वेलरी शॉप का लॉक तोड़कर चोरी, फिर बोरी में गहने भरकर भागे...

CG-ज्वेलरी दुकान में चोरी करने चोर अलग ही अंदाज़ और गाउन-मुखौटा में नजर आए. चोरों ने चेहरे पर कार्टून का मास्क लगा रखा था और साड़ी पहन लिया था.

CG में गाउन-मुखौटा वाले चोर: ज्वेलरी शॉप का लॉक तोड़कर चोरी, फिर बोरी में गहने भरकर भागे...
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. संजय ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया और 2.40 लाख रुपये के जेवरात चुराकर फरार हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि चोर कार्टून कैरेक्टर के वेश में आए थे, ताकि पहचान से बचा जा सके. पूरी वारदात की घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिलासपुर समेत आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

5 चोरों ने मिलकर योजना के तहत दुकान में सेंध लगाई. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में 4 चोरों के शामिल होने की पुष्टि हुई है. दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार, करीब 2.50 लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है. अपराधियों की तलाश जारी है.

स्थानीय व्यापारियों में दहशत

घटना के बाद मस्तूरी क्षेत्र के व्यापारियों में डर का माहौल देखा जा रहा है. व्यापारियों ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

Next Story