Begin typing your search above and press return to search.

CG में कांग्रेस युवा नेता गिरफ्तार, पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने का आरोप...

CG News: केके श्रीवास्तव के बाद रायपुर पुलिस ने दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। आशीष शिंदे पर केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद करने का आरोप है।

CG में कांग्रेस युवा नेता गिरफ्तार, पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने का आरोप...
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। अब इस मामले में रायपुर पुलिस ने दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। तेलीबांधा पुलिस ने केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद करने वाले युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस युवा नेता से तेलीबांधा थाने में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ खतम होने के बाद रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे केके श्रीवास्तव को पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर 7 जुलाई को अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड में भेजा है। केके श्रीवास्तव को भोपाल के एक होटल से 20 जून को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने 12 दिनों की रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को सीजेएम अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानिए क्या था मामला

10 माह पहले रायपुर के तेलीबांधा थाने में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड 500 करोड रुपए का ठेका दिलवाने का झांसा दे 15 करोड़ रुपए वसूलने की शिकायत नोएडा की रावत एसोसिएट्स कंपनी के मालिक अर्जुन रावत ने की थी। रावत एसोसिएट्स हाईवे कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और हाईवे कंस्ट्रक्शन निमार्ण का काम करती है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर में 500 करोड रुपए का ठेका दिलवाले का झांसा दे 15 करोड रुपए केके श्रीवास्तव ने वसूल लिए थे। शिकायत पर केके श्रीवास्तव उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। तब से केके और उनका बेटा फरार हो गया था। उनकी जमानत याचिका भी हाईकोर्ट से खारिज हो गई थी। तत्कालीन एसएसपी संतोष सिंह ने केके श्रीवास्तव को भगोड़ा घोषित करते हुए इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने केके श्रीवास्तव को भोपाल के एमराल्ड होटल से गिरफ्तार किया था। पुलिस को जांच में जानकारी मिली कि जिन खातों में केके श्रीवास्तव ने रकम ली थी उन खातों से जोमैटो, स्विगी में काम करने वाले लड़कों के नाम से ही करोड़ों रुपए ट्रांजैक्शन किए गए थे। इसकी जानकारी ईडी को भी दी गई थी। ईडी ने केके के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध दर्ज किया था।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं। पूछताछ में जानकारी मिली है कि कई बड़े राजनेताओं को रकम केके श्रीवास्तव पहुंचाता था और उनके ब्लैक मनी को वाइट मनी में भी कन्वर्ट करता था।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story