Begin typing your search above and press return to search.

CG Korba News: जवान ने ससुराल में ताबड़तोड़ की फायरिंग, चाचा ससुर और उनकी बेटी की मौत, मचा हड़कंप

CG Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जवान ने ससुराल में घुसकर दनादन फायरिंग कर दी। इस घटना में चाचा ससुर और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के दो लोगों की मौत के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

CG Korba News: जवान ने ससुराल में ताबड़तोड़ की फायरिंग, चाचा ससुर और उनकी बेटी की मौत, मचा हड़कंप
X
By Sandeep Kumar

CG Korba News: रायपुर-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने ससुराल में घुसकर चाचा ससुर और अपनी साली पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोली चलने की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरी घटना

घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा की है। आरोपी जवान का नाम टेकराम मिंझवार है और कोरबा जिले के बांगा बटालियन की सुरक्षा में तैनात था। आज सुबह ड्यूटी से सीधे ससुराल उमेंदी भांठा पहुंचा और अपनी राइफल से चाचा ससुर व उनकी बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद ससुराल के अन्य लोग इधर उधर भागने लगे।

इलाके में हडकंप

गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस भी सनसनीखेज वारदात की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची और राइफल लेकर भाग रहे आरोपी सीएएफ जवान को पकड़ा गया।

जवान का हो चुका है तलाक

बताया जा रहा है कि आरोपी जवान का कुछ सालों पहले ही पत्नी से तलाक हुआ था। इसके बाद से आरोपी के परिवार और महिला के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। जवान तलाक की बात को लेकर काफी परेशान था। इसी वजह से उसने अपनी राइफल से ससुराल पहुंचकर फायरिंग कर दी।

पूरे इलाके में दहशत

गोली की आवाज से पूरे इलाके में दहशत और चीख-पुकार मच गई थी। वहीं, गोलीबारी में चाचा ससुर और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गांव में तैनात किया गया पुलिस बल

इस घटना के बाद से गांव में ग्रामीणों की बीच आक्रोश है। गांव में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आरोपी जवान को भागते हुये नेवसा नर्सरी के पास गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने परिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया है। दोनों शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री लेंगे मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा में आज मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। जवान की मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर ड्यूटी लगाईं गई थी। इसी बीच अचानक ससुराल पहुंचा और घटना को अंजाम दिया।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story