CG Korba News: भाजपा नेता की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, कार में पहुंच दिया वारदात को अंजाम,एसपी मौके पर
CG Korba News: भाजपा नेता अक्षय गर्ग की आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। भाजपा नेता सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

CG Korba News: कोरबा। कोरबा जिले में आज सुबह भाजपा नेता की हत्या हो गई। भाजपा नेता की हत्या से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। वही हत्या की जानकारी लगते ही जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फरार हो गए हैं। मामला जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
कोरबा जिला निवासी अक्षय गर्ग भाजपा नेता हैं। वे कटघोरा के कारखाना मोहल्ला में रहते हैं। वह जनपद सदस्य रहने के अलावा जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही वे ठेकेदारी भी करते हैं। ग्राम केशलपुर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ठेका उन्हें मिला था। आज सुबह नौ से दस के बीच सड़क निर्माण का काम देखने अक्षय गर्ग गए हुए थे। वह सड़क का काम अपनी साइट पर देखा ही रहे थे तभी एक काले रंग के कार में सवार तीन हमलावर आए। उन्होंने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला अक्षय गर्ग पर कर दिया। हमले में उनके । उनके हाथ, सिर, गर्दन,पेट,पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोट आई। वही हमलावर हमले के बाद मौके से फरार हो गए।
मौके पर मौजूद मजदूरों ने गांव वालों के साथ मिलकर उन्हें तत्काल गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया। पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही हमले की सूचना मिलते ही अक्षय गर्ग के रिश्तेदारों के अलावा उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। वही हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके के लिए रवाना हो गए।
बता दे कि अक्षय गर्ग कटघोरा के लोकप्रिय नेता थे। उनकी हत्या को लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या राजनैतिक कारणों से हुई है या यह व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता का परिणाम थी। पुलिस ने हत्या के बाद जिले भर में नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
