Begin typing your search above and press return to search.

CG Kawardha News: पिता-पुत्र की मौत, खेत में टमाटर तोड़ने घुसे बाप-बेटे की करंट लगने से मौत...

CG Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक किसान के खेत में टमाटर तोड़ने घुसे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

CG Kawardha News: पिता-पुत्र की मौत, खेत में टमाटर तोड़ने घुसे बाप-बेटे की करंट लगने से मौत...
X
By Sandeep Kumar

CG Kawardha News: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक घटना सामने आई है। टमाटर तोड़ने खेत में घुसे बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पिता-पुत्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव की है। मृतक जहुरू निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद बीती रात एक किसान के खेत में टमाटर तोड़ने के लिए घुसा हुआ था। पिता-पुत्र को पता नहीं था कि खेत मालिक ने फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर हाईटेंशन तार लगाया हुआ था। टमाटर तोड़ने के दौरान दोनों हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये और मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह खेत मालिक फसल देखने पहुंचा तो जमीन पर दो शव पड़े हुये थे। किसान ने इसकी सूचना तत्काल थाने में दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लोहरा भेज दिया है। वहीं, पिता-पुत्र की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है।

थाना पिपरिया में दो नाबालिक बालिकाएं सुरक्षित बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी मुख्यालय आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना पिपरिया पुलिस द्वारा गुम हुई दो नाबालिक बालिकाओं को सुरक्षित बरामद करने में सफलता मिली है।

बीते 13 अगस्त एवं 21 अगस्त को थाना पिपरिया क्षेत्र से दो नाबालिक बालिकाओं के गुम होने की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनों प्रकरणों में अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा दोनों प्रकरणों में समानांतर रूप से सतत प्रयास किया गया। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिरों की सूचना का सूक्ष्म विश्लेषण कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

कठोर मेहनत और योजनाबद्ध प्रयास के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने एक नाबालिक बालिका को रायपुर से तथा दूसरी नाबालिक बालिका को कवर्धा से सुरक्षित दस्तयाब किया। दस्तयाब की गई दोनों बालिकाओं को विधिसम्मत कार्यवाही पूर्ण कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना पिपरिया पुलिस टीम के अधिकारी-कर्मचारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इस सफलता से परिजनों को राहत मिली है तथा क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

पुलिस विभाग स्पष्ट चेतावनी देता है कि नाबालिकों को बहला-फुसलाकर भगाने या उन्हें किसी भी प्रकार से गुमराह करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या सहयोग करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story