Begin typing your search above and press return to search.

CG Kabirdham News: बैंक में चोरी करने घुसा चोर, लाॅकर को काटने ही वाला था कि पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

CG Kabirdham News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पुलिस की चौकसी की वहज से बैंक में बड़ी चोरी की घटना होते-होते टल गई। पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ लिया है।

CG Kabirdham News: बैंक में चोरी करने घुसा चोर, लाॅकर को काटने ही वाला था कि पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ
X
By Sandeep Kumar

CG Kabirdham News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने बड़ी घटना के होने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी करने के लिए बैंक में घुसा था। इस दौरान आरोपी बैंक में रखी तिजोरी तोड़ने ही वाला था कि इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई और चोर को पकड़ लिया गया। पुलिस की सतर्कता से जिला सहकारी बैंक में चोरी की बड़ी वारदात होते होते टल गई।

दरअसल, 15 नवम्बर की रात लगभग 2 बजे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कुण्डा में चोरी का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को थाना कुण्डा की तत्परता से रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस की सक्रिय गश्त और संदेहास्पद परिस्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बैंक की तिजोरी और सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक संजय मेरावी और आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बैंक की लाइटें बंद हैं और मुख्य भवन अंदर से अंधेरा है, जो अत्यंत संदिग्ध प्रतीत हुआ। दोनों ने तत्काल इसकी सूचना थाना कुण्डा के अन्य स्टाफ को दी।

सूचना पर एसआई जयराम यादव, एचसी भोला यादव, राखेलाल सोनकर, अरुण बघेल, विवेक प्रताप सिंह, सी सुराज नेताम और जयंत पटेल सहित कुण्डा पुलिस की टीम तुरंत बैंक पहुंची। इसी बीच ग्रामीण भी पहुंचे और पता चला कि एक व्यक्ति बैंक के बरामदे के चैनल गेट के ऊपर से कूदकर अंदर घुस चुका है और भीतर से आवाजें आ रही है।

मौके पर जांच करने पर पाया गया कि आरोपी ने बैंक के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया था। भीतर की लाइटें बंद कर दी थीं और सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी। आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। पुलिस और ग्रामीणों की घेराबंदी के बाद आरोपी बाहर निकला, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लवलेश निर्मलकर पिता माधव निर्मलकर 26 वर्ष निवासी ग्राम बीजाभाठा थाना कुण्डा बताया। बैंक के अंदर निरीक्षण में पाया गया कि लॉकर रूम के तीन ताले टूटे हुए थे और तिजोरी में रखी नकदी को चोरी करने की तैयारी में था। मौके से ग्राइंडर मशीन का टूटा पत्ती का टुकड़ा और चोरी की नीयत से लाया गया औजारों का बैग बरामद किया गया।

एसपी कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में रात के समय आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारियों को पूर्व से ही सतत निगरानी सघन गश्त और संदेहास्पद परिस्थितियों पर तुरंत कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। पेट्रोलिंग टीम ने इन्हीं निर्देशों के तहत सतर्कता दिखाते हुए वारदात को समय पर रोक लिया। पुलिस ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा नुकसान होने से बचाया गया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना कुण्डा में अपराध दर्ज कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ जारी है। प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story