Begin typing your search above and press return to search.
CG Housing Scam: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटालाः NPG.NEWS द्वारा सबसे बड़े स्कैम का आज किया जाएगा पर्दाफाश, रहियेगा आप तैयार...
CG Housing Scam: छत्तीसगढ़ में अफसरों ने इतना बड़ा घोटाला कर दिया कि आप भी जानकर हिल जाएंगे। शराब और कोयला घोटाला से भी यह बड़ा घोटाला होगा। इस स्कैम की खबर को पढ़ने और देखने के लिए आप तैयार रहियेगा।

CG Housing Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ का सबसे तेज और विश्वनीय न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज आज छत्तीसगढ़ को हिला देने वाले एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश करने वाला है।
- आज दोपहर तीन बजे एनपीजी मीडिया ग्रुप के वेबसाइट NPG.NEWS और यूट्यूब चैनल NPG.NEWS LIVE पर इस स्कैम का प्रसारण किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ के मंत्री और सचिव के इस कृत्य से सूबे का एक वर्ग मालामाल हो गया।
- छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले में सरकार और आम आदमी का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घोटाले को इसलिए हम सबसे बड़ा घोटाला कह रहे हैं कि इसमें सरकार का बड़ा नुकसान हुआ ही है, गरीबों के हकों पर डाला डाला गया है।
- यह सीजीएमएसी घोटाला, आरआई चयन परीक्षा घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पाठ्य पुस्तक निगम का कबाड़ घोटाला, प्रदेश के डीएफओ द्वारा किए गए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला, पीडब्लूडी का दंतेवाड़ा रोड घोटाला से भी बड़ा घोटाला होगा।
- इस घोटाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को तार-तार कर दिया।
Next Story