CG Honey Trap: महिला DSP द्वारा प्रेमी को नक्सल ऑपरेशन की सूचना और खुफिया इनपुट्स लीक करने के बाद भी पुलिस मौन क्यों? देखिए व्हाट्सएप चैट...
CG Honey Trap: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे निर्णायक लड़ाई को खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैंडिल कर रहे हों, वहां से खुफिया जानकारी लीक होने की हिला देने वाली खबर आ रही है। महिला डीएसपी और कारोबारी के बीच चर्चित प्रेम प्रसंग और विवाद की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। डीएसपी ने कारोबारी को नक्सलियों के खिलाफ फोर्स के कई ऑपरेशन जानकारी शेयर कर दी, जिसमें फोर्स के रुट भी शामिल है।

CG Honey Trap: रायपुर। रायपुर पुलिस ने 1400 पेज की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में पैसे, महंगे गिफ्ट, कार और ब्लैकमेलिंग से ज्यादा खतरनाक और गंभीर पहलू यह है कि बस्तर में फोर्स की ऑपरेशनल जानकारी भी लीक की गई। पुलिस की पूछताछा में रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन ने व्हाट्सएप के चैट भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उसे महिला डीएसपी ने भेजा था। इसमें कई स्क्रीन शॉट ऐसे हैं, जिसमें एसआईबी याने स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच ने अफसरों को खुफिया इनपुट्स भेजे हैं कि नक्सलियों की फलां टुकड़ी फलां को मुखबिर समझ हत्या करने वाले हैं।
पुलिस मौन क्यों?
आश्चर्य की बात यह है कि कारोबारी द्वारा बड़े अफसरानों से शिकायत के बाद आपस का मामला बता पहले टालने का प्रयास किया गया। मगर जब मीडिया में खबरें आनी तेज हुई तो रायपुर के एडिशनल एसपी को जांच का दायित्व सौंपा गया। जांच के दौरान खुफिया जानकारी लीक होने का खुलासा होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिवाय बस्तर आईजी से रिपोर्ट तलब करने के।
देखिए व्हाट्सपएप चैट
कई व्हाट्सएप चैट काफी संवेदनशील हैं, एनपीजी अपनी जिम्मेदारी समझता है, इसलिए फोर्स के मूवमेंट की टाईमिंग और उसके रुट का चार्ट का चैट प्रकाशित नहीं कर रहा। सामान्य जानकारियों के स्क्रीन शॉट यहां लगा रहे हैं...
