Begin typing your search above and press return to search.

CG Fake Liquor: छत्तीसगढ़ में नकली शराब का भंडाफोड़, केमिकल मिलाकर नकली प्रिंट, नकली होलोग्राम लगाकर बेच रहे थे मदिरा, चार आरोपी गिरफ्तार...

CG Fake Liquor: छत्तीसगढ़ पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के द्वारा नगरी देशी शराब तैयार कर बेच रहे थे। आरोपियों के पास से मशीन समेत नकली शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गई है।

CG Fake Liquor: छत्तीसगढ़ में नकली शराब का भंडाफोड़, केमिकल मिलाकर नकली प्रिंट, नकली होलोग्राम लगाकर बेच रहे थे मदिरा, चार आरोपी गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

CG Fake Liquor: रायपुर। छत्तीसगढ़ नकली शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कबीरधाम पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी नकली होलोग्राम, नकली प्रिंटेड ढक्कन लगाकर नकली शराब बेच रहे थे। आरोपियों का यह कृत्य लंबे समय से जिले में चल रहा था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो छापेमारी कर चार आरोपियों को धार दबोचा गया।

कबीरधाम पुलिस द्वारा अवैध रूप से नकली देशी प्लेन मदिरा तैयार कर ग्रामीणों को भट्टी शराब के नाम पर बेचने वाले एक संगठित और खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह गिरोह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली नकली शराब तैयार कर उसे स्थानीय लोगों को शराब दुकान पर मिलने वाली असली शराब की दर में बेच रहा था, जिससे गंभीर स्वास्थ्य जोखिम था।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य (IPS) के निर्देशन में पुलिस एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में ASP पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन, एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक तथा डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना बोड़ला एवं चौकी पोड़ी पुलिस, साइबर टीम तथा फील्ड स्टाफ ने संयुक्त रूप से यह महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नकली शराब के इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया।

कार्रवाई के दौरान साइबर टीम की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल, मैपिंग और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के आधार पर पुलिस को गिरोह के लोकेशन, सप्लाई चैन और सहयोगियों का पूरा ब्योरा प्राप्त हुआ, जिसके बाद टीम ने बिना समय गंवाए दबिश दी।

थाना प्रभारी बोड़ला रूपक शर्मा, साइबर प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान और चौकी प्रभारी पोड़ी उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के मकान पर छापा मारा। यहां नकली शराब का पूरा प्लांट संचालित पाया गया। गिरोह के सदस्य लंबे समय से दूसरे राज्य से पैकिंग सामग्री, ढक्कन, होलोग्राम, केमिकल और स्पिरिट मंगवाकर नकली देशी प्लेन शराब तैयार कर बेच रहे थे।

जब्त सामग्री

49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा, कुल मात्रा 8820 एमएल

नकली स्टिकर 6 बंडल

नकली होलोग्राम 8 पेज

खाली पाव बोतलें 7 बोरी

नकली प्रिंटेड ढक्कन

25 लीटर के 42 जरीकेन

पानी के 19 जार

3 बॉटलिंग मशीन

अन्य अवैध पैकिंग सामग्री

गिरफ्तार आरोपी

1. नंद कुमार कुर्रे पिता फागू राम, उम्र 34 वर्ष, निवासी, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला kabirdham

2. इस्लाम उर्फ सुद्दू पिता अरमान खान, उम्र 45 वर्ष पोड़ी, चौकी पोड़ीथाना बोड़ला जिला कबीरधाम

3. शेख साजिद पिता शेख सिकंदर, उम्र 28 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम

4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी पिता मालिकराम, उम्र 26 वर्ष, कुसुमघटा चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम

पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली शराब बनाने में दो और स्थानीय साथी शामिल हैं, जिनमें से एक मादक पदार्थ गांजा प्रकरण में कल ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नकली पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल पर्ची, केमिकल एवं ढक्कन झारखंड राज्य से इनके साथियों द्वारा उपलब्ध कराए जाते थे। इस बात से स्पष्ट है कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित था और अन्य राज्यों के अपराधियों की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

यह शराब स्वास्थ्य के लिए खतरनाक थी और गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती थी, जिससे जनजीवन को गम्भीर खतरा था।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क आबकारी अधिनियम तथा धारा 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब, नकली मदिरा निर्माण, विषैले रासायनिक पदार्थों का उपयोग, या जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके अंतरराज्यीय नेटवर्क की जड़ तक पहुंचकर उन्हें समाप्त किया जाएगा। इस कार्रवाई में चौकी पोड़ी, थाना, बोड़ला से थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रूपक शर्मा, साइबर प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव चौकी प्रभारी , प्रआर. खूबीराम साहू प्रआर. छत्रपाल सिह आरशाम हीरा पाण्डेय, रामझुल ध्रुव, नरेन्द्र चंद्रवंशी, महिला आर. हुलसी. चंद्रवंशी चौकी पोडी एवं साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, वैभव कलचुरी, आरक्षक संदीप शुक्ला, लेखा चंद्रवंशी, नारायण पटेल, गज्जू सिंह राजपूत नेम सिंह राजपूत, शैलेंद्र निषाद, अमित ठाकुर, रवि आदिले, सहायक आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story