Begin typing your search above and press return to search.

CG Durg Crime: मोमोस, फिर चापड़ से प्रेमिका की हत्या, पहचान छुपाने पेट्रोल डालकर लगा दिया आग, ऐसे सुलझी अंधे क़त्ल की गुत्थी...

CG Durg Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मिली महिला की अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर घटनाक्रम का खुलासा किया...

CG Durg Crime: मोमोस, फिर चापड़ से प्रेमिका की हत्या, पहचान छुपाने पेट्रोल डालकर लगा दिया आग, ऐसे सुलझी अंधे क़त्ल की गुत्थी...
X
By Sandeep Kumar

CG Durg Crime: दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना में 8 दिसंबर की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। आरोपी ने एक महिला की हत्या कर लाश को जला दिया था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे थे। महिला का शव बुरी तरह से जल चुका था, जिसकी वजह से इसकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। चूंकि महिला की हत्या का मामला था, एसएसपी विजय अग्रवाल ने भी गंभीरता दिखाई और क्राइम, एसीसीयू व थाना पुलिस समेत 6 टीम तैयार की। टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि विजय बांधे नाम के व्यक्ति ने एक महीला की गुमशुदगी की शिकायत सुपेला थाने में दर्ज कराई थी। बस फिर पुलिस ने बिना देरी किये सूचक विजय बांधे को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और हत्या करने की बात कबूल कर लिया।

एसएसपी के नेतृत्व में ऐसे सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी

दरअसल, 8 दिसम्बर की सुबह ग्राम पुरई निवासी ग्रामीण ने थाना उत्तई में सूचना दी कि पुरई करगाडीह पाउवारा नहर के पास खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का अधजला शव पड़ा है। इस सूचना के बाद खुद जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को चुनौती के रूप में लिया। एसएसपी ने तत्काल टीम गठित कर जाँच के निर्देश दिये। घटना को सुलझाने में लगी 6 टीमों ने दुर्ग जिले व सरहर्दी जिलों के गुम महिला की रिपोर्ट की समीक्षा की। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गये। जाँच में पता चला कि थाना सुपेला में विजय बांधे द्वारा 9/12/2025 को उर्मिला निषाद की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विजय बांधे से पूछताछ की। पूछताछ में उसकी गतिविधिया संदिग्ध पाई गई।

मृतिका करती थी केटरिंग का काम

कड़ाई से पूछताछ करने पर विजय बांधे ने बताया कि वह केटरिंग का काम करता है। गुमशुदा उर्मिला भी उसके साथ विगत 2-3 साल से केटरिंग का काम करती थी। काम के दौरान दोनों के बीच धनिष्ठता हो गयी। विजय बांधे शादीशुदा था इसकी पत्नी गर्भवती थी। विजय बांधे को उसकी प्रेमिका शादी के लिये दबाव बनाती थी, जिससे इसका परिवारिक जीवन तनाव में रहता था और आर्थिक तंगी बनी रहती थी।

शादी का दबाव

उर्मिला के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर भी विवाद होता रहता था। पैसों की बात पर उर्मिला इसे सार्वजानिक रूप से बेईज्जत करती थी। रोज रोज के विवाद से परेशान हो गया था। उर्मिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसके लिए हत्या की प्लानिंग तैयार की। आरोपी ने सुपेला हार्डवेयर में धारदार चापट खरीदा और मरपोटी पेट्रोल पंप से प्लास्टिक पानी की बोतल में पेट्रोल लिया।

मोमोस खाने के दौरान हत्या

7 दिसम्बर की शाम 7 बजे गौतम नगर सुपेला उर्मिला के घर जाकर अपनी प्लेटिना गाड़ी से उर्मिला को पाटन शादी पार्टी काम में जाने का बहना कर उतई ले गया। मोमोज चाईनिंज पकौड़ा पैक कराया, फिर पुराई में सुनसान नहर के पास मैदान ले गया। दोनों ने मोमोस खाया, इसी बीच दोनों में विवाद हुआ। विजय हत्या की योजना बनाकर तैयारी के साथ गया था। विजय बाधे ने धारदार चापर से उर्मिला के गले में वार किया, जिसमें वह गिर गई।

पेट्रोल डालकर लगाया आग

महिला को मौत के घाट उतारने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। वारदात के बाद मौके से भागकर अपने गांव करगाड़ीह आ गया था। घटना के अगले दिन 8 दिसम्बर को थाना सुपेला में उर्मिला निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराया था। आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया। साथ ही चुनौतीपूर्ण अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा 24 घंटे में किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

विजय बांधे में उम्र 24 साल निवासी करेगाडीह थाना उतई जिला दुर्ग हाल न्यू कृष्णा नगर

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story