CG Durg Crime: छत्तीसगढ़ में पहली बार सिम बाॅक्स वाली कार्रवाई, क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर करते थे डिजिटल अरेस्ट, 105 सिम, 3 काॅल कन्वर्टर मशीन जब्त...
CG Durg Crime: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये काॅल कन्वर्ट कर डिजिटल अरेस्ट करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी का सामान भी जब्त किया है।

CG Durg Crime: दुर्ग। काॅल कन्वर्टर के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी सिम का उपयोग कर खुद को क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट करते थे। ठगों के बब्जे से 3 काॅल कन्वर्टर मशीन जब्त की गई है। आरोपी इस मशीन का उपयोग आवाज बदलने में करते थे। छत्तीसगढ़ में यह सीम बाॅक्स वाली पहली बड़ी कार्रवाई है।
दरअसल, 8 जुलाई को पीड़िता शोभा झा निवासी सेक्टर-7 भिलाई थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई को अज्ञात नंबर से काल आया और अपने आप को सीबीआई व काईम ब्रांच कोलावा का अधिकारी बता कर धमकी दी गयी। इस दौरान आरोपी ने कहा कि आप किसी बड़े अपराध में संलिप्त है। आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में भी है और आपके विरूद्ध आईपीसी की धारा 198, 223,420 लगाई गई है। इसके बाद आरोपियों ने 5 दिनों तक पीड़िता को उनके आवास पर ही डिजिटल अरेस्ट कर रखा और जेल भेजने की धमकी देने लगे। आपरोपियों द्वारा जाँच के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 12,50,000 रूपये ट्रांसफर करवा लिए। ठगी करने के बाद आरोपियों ने अपना नंबर बंद कर दिया। पीड़िता को जब पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर जाँच सायबर टीम को सौपी गई। टीम द्वारा पीड़िता से घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपी के मोबाइल नंबर, बैंक खातों की जानकारी ली गई। तकनिकी जाँच में फतेहपुर यूपी में फर्जी सीम का उपयोग कर आरोपी अनस द्वारा सीम कलेक्ट कर फैजल नाम के व्यक्ति को उपलब्ध कराया गया था, जिसे फैजल द्वारा फतेहपुर स्थित किराये के मकान में "कॉल कन्वर्टर मशीन" एवं आधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से 90 से 100 सीम का उपयोग कर कॉल को बेचना/फॉरवर्ड करने का कार्य किया जाता था। जब्त सॉफ्टवेयर आरोपी की पहचान को छुपाने के उपयोग में आता था।
तकनिकी टीम द्वारा यूपी में घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 3 नग कॉल कन्वर्टर मशीन, 01 लैपटॉप, 105 सीम, 05 मोबाइल जब्त किया गया। अग्रिम कार्रवाई थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना नेवई से उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम, एसीसीयू से प्र.आर. मेघराज चेलक, आर.जावेद हुसैन, जुगनू सिंह एवं थाना भिलाई नगर से पोषण चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी का नाम
1. शहबाज़ उर्फ मोह. फैजल अहमद पत्ता मवाना मेरठ उ.प्र.।
2- अनस खान पता सिविल लाईन फतेहपुर उ.प्र.।
