Begin typing your search above and press return to search.

CG Drugs Party: रायपुर में न्यू इयर के लिए नागपुर से पहुंचा ड्रग्स, बड़ी पार्टियों में होनी थी सप्लाई... इवेंट ऑर्गेनाइजर, तस्कर, बालिका समेत 5 गिरफ्तार...

CG Drugs Party: नये साल में ड्र्ग्स सप्लाई करने पहुंचे तस्कर, पार्टी ऑर्गेनाइजर समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से एमडीएमए ड्रग्स भी जब्त किया गया है।

CG Drugs Party: रायपुर में न्यू इयर के लिए नागपुर से पहुंचा ड्रग्स, बड़ी पार्टियों में होनी थी सप्लाई... इवेंट ऑर्गेनाइजर, तस्कर, बालिका समेत 5 गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

CG Drugs Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यू ईयर पर ड्रग्स पार्टी की पूरी प्लानिंग तैयार थी, बस नये साल का इंतेजार था। इवेंट ऑर्गेनाइजर ने नागपुर से ड्रग्स बुलवाया था, लेकिन पार्टी शुरू होने से पहले ही रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में एक बालिका भी शामिल है।

दरअसल, इसी हफ्ते लड़की और लड़कों का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में 500-500 सौ के नोटो के पास कुछ लोग बैठे थे और लड़की व लड़के नोट पर लाइन बनाकर ड्रग्स ले रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने वायरल युवक और बालिका की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस को पता चला कि वायरल वीडियो राजेंद्र नगर के एक फ़्लैट से बनाया गया था। पुलिस ने छापा मारकर नाबालिग बालिका, इवेंट ऑर्गेनाइजर व तस्कर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से जब पूछताछ हुई तो जवाब सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गये।

पुलिस की अपार्टमेंट के फ्लैट में रेड कार्रवाई

राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने आईजी अमरेश मिश्रा ने निर्देशित किया है। इसी के तहत 23 दिसम्बर को क्राईम की टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में कुछ व्यक्ति अपने पास एमडीएमए ड्रग्स रखें है। इस सूचना पर क्राइम व थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए।

पुलिस की संयुक्त टीम ने अपार्टमेंट के फ्लैट में रेड कार्रवाई की। इस दौरान फ्लैट में 4 पुरूष व 1 नाबालिका मिली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पराग बरछा उर्फ रघु, शुभम राजूधावड़े, अमन शर्मा, शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन बताये। टीम के सदस्यों द्वारा पांचों की तलाशी लेने पर एम.डी.एम.ए ड्रग्स जब्त किया गया।

नागपुर से ड्रग्स

एमडीएमए के संबंध में सभी से कड़ाई से पूछताछ करने पर नागपुर निवासी तस्कर शुभम राजूधावड़े द्वारा नागपुर से ड्रग्स लाने की बात कबूल किया। जांच में पाया गया कि पराग बरछा रायपुर में एमडीएमए ड्रग्स का मेन सप्लायर है, जो न्यू ईयर पर बड़े-बड़े होटलो में आयोजित होने वाले पार्टियों में सप्लाय करने आया था। साथ ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर के शुभम सिंघनापुरे के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में अपने साथी अमन शर्मा व नाबालिग बालिका के साथ ईवेंट ऑरगेनाईजर ऋषभ सिंह राजपूत व मोह. माजिद को सप्लाय करने पहुंचा था।

सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स एवं 4 नग मोबाइल फोन व नगदी 20,000 रूपये कीमती लगभग 3,50,000 रूपये जब्त किया गया। सभी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सिंडिकेट में शामिल अन्य फरार है, जिनकी तलाशी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार

01. पराग बरछा उर्फ रघु पिता स्व. भावेश बरछा उम्र 23 साल निवासी डागा ज्वेलर्स के सामने वाली गली, कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर। (मुख्य सप्लायर)

02. शुभम राजूधावड़े पिता राजू धावड़े उम्र 31 साल निवासी जूना बगड़गंज, कुम्हारा टोली भण्डारा रोड थाना नंदनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र। (नागपुर तस्कर)

03. अमन शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 26 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

04. शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन पिता मनोज सिंघनापुरे उम्र 28 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

05. विधि के साथ संघर्षरत 1 बालिका।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story