CG DMF Scam: ईओडब्ल्यू की 14 स्थानों पर छापेमारी, तलाशी के दौरान डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेंट्स, चल-अंचल संपत्ति संबंधी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले...
CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ में आज ईओडब्ल्यू की टीम ने डीएमएफ घोटाले को लेकर 14 स्थानों पर छापेमारी की।

CG DMF Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू की टीम ने डीएमएफ घोटाले में आज प्रदेश के 14 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने फर्मों और उसके संचालकों के परिसरों में तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये। इन दस्तावेजों में डी.एम.एफ. से संभवतः राज्य के विभिन्न जिलों के लोकसेवकों को कमीशन देकर कार्यादेश प्राप्त करना, फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न्स आदि से संबंधी दस्तावेज शामिल हैं।
दरअसल, डीएमएफ मामले में EOW के अपराध क्रमांक 02/2024, धारा-7, एवं 12, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 120बी, 467, 468, 471 भा.द.वि. दर्ज की गई है। इसी के तहत आज राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय रहे फर्मों/संचालकों के परिसरों-रायपुर में 6, दुर्ग-भिलाई में 2, राजनांदगांव में 5, धमतरी में 1 कुल 14 विभिन्न स्थानों पर छापे की कार्यवाही की गई।
इस दौरान डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। इन दस्तावेजों में डीएमएफ से संभवतः राज्य के विभिन्न जिलों के लोकसेवकों को कमीशन देकर कार्यादेश प्राप्त करना, फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न्स आदि से संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। प्राप्त महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित एवं अवलोकन कर अग्रिम जाँच जारी है।
