Begin typing your search above and press return to search.

CG देशी मुर्गे का रिश्वत: बैंक मैनेजर लोन देने की एवज में किसान से खा गया 38 हजार का देशी मुर्गा

घुसखोरी और मुफ्त का माल हलक से नीचे उतारने वालों का अंदाज ही कुछ अलग होता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में भारतीय स्टेट बैंक का ब्रांच है। यहां के ब्रांच मैनेजर ने एक किसान से जो कुछ किया वह कम हैरान और चौंकाने वाला नहीं है। दरअसल किसान को लोन की जरुरत थी। ब्रांच मैनेजर ने 12 लाख रुपये का लोन देने के एवज में किसान से 38 हजार रुपये का मुर्गा खा गया।

CG देशी मुर्गे का रिश्वत: बैंक मैनेजर लोन देने की एवज में किसान से खा गया 38 हजार का देशी मुर्गा
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। घुसखोरी और मुफ्त का माल हलक से नीचे उतारने वालों का अंदाज ही कुछ अलग होता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में भारतीय स्टेट बैंक का ब्रांच है। यहां के ब्रांच मैनेजर ने एक किसान से जो कुछ किया वह कम हैरान और चौंकाने वाला नहीं है।

दरअसल किसान को लोन की जरुरत थी। ब्रांच मैनेजर ने लोन देने के एवज में किसान से 38 हजार रुपये का मुर्गा खा गया। 12 लाख रुपये का कर्ज देने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की बात भी उसने की थी अब ब्रांच मैनेजर ने किसान को लोन देने से इंकार कर दिया है। परेशान और गुस्से से आग बबूला किसान ने मस्तूरी एसडीएम से घुसखोर ब्रांच मैनेजर की शिकायत की है। किसान ने एसडीएम को लिखे शिकायती पत्र में चेतावनी भी दी है। अगर उसकी शिकायत पर ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी स्थिति में वह आत्मदाह कर अपनी जान दे देगा।

मामला मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा का है। यहां के निवासी रूपचंद मनहर किसान हैं। उन्होंने पोल्ट्री व्यवसाय के लिए एसबीआई मस्तूरी में 12 लाख रुपये लोन का आवेदन दिया था। किसान का आरोप है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पास करने के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की थी। किसान ने अपनी मुर्गियां बेचकर मैनेजर को कमीशन के रुपये एडवांस में दे दिए। इस बीच हर शनिवार को बैंक का मैनेजर देसी मुर्गा मंगाता था।

किसान गांव से देसी मुर्गे खरीदकर मैनेजर की खातिरदारी करता था। शिकायत में किसान ने बताया कि लोन प्रक्रिया के बीच मैनेजर 38 हजार 800 के मुर्गे भी खा गया। इसके बाद भी उसने किसान का लोन पास नहीं किया। इससे किसान परेशान हो गया। उसने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की है। किसान ने कलेक्टर के नाम सौंपे अपनी शिकायत में बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई और अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर किसान नेआत्मदाह की चेतावनी दी है।


Next Story