Begin typing your search above and press return to search.

CG Cyber Crime News: दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, छत्तीसगढ़ पुलिस ने दी दबिश, चार युवतियों समेत सायबर ठग गिरफ्तार

CG Cyber Crime News:– साइबर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी। इस दौरान ठगी के लिए खोले गए फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कॉल सेंटर में उसका सहयोग करने वाली चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बजाज इंश्योरेंस से एक व्यक्ति का डाटा 20 रुपए में खरीद कर ठगी को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से लाखों पॉलिसी धारकों का डाटा भी बरामद किया गया है।

CG Cyber Crime News: दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, छत्तीसगढ़ पुलिस ने दी दबिश, चार युवतियों समेत सायबर ठग गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

Farji Call Center Ka Khulasa: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस रेड में लाखों की साइबर ठगी का भी खुलासा हुआ है। पिछले दो सालों में जनकपुरी दिल्ली में श्री गणेश सॉल्यूशन के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। मामले के मास्टरमाइंड ओम प्रकाश गुप्ता को चार युवतियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई युवतियां कॉल सेंटर में टेलीकॉलिंग का काम कर ग्राहकों को साइबर ठगी हेतु फंसाती थी। आरोपियों से दर्जनों फर्जी सिम व जीएसएम वायरलेस फोन एवं एटीएम बरामद किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि बजाज इंश्योरेंस से एक व्यक्ति का डाटा बीस रुपए में आरोपी खरीदता था। आरोपी के कब्जे से लाखों पॉलिसी धारकों का डाटा बरामद किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा की गई ठगी के संबंध में अन्य राज्यों से भी जानकारी ली जा रही है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

थाना नगरनार में प्रार्थी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया कि बीमा अभिकर्ता अंचल हिल के माध्यम से बजाज एलियांज इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड की बीमा पॉलिसी फ्यूचर गेन वर्ष 2020 में लिया था। जिसमें मुझे एजेंट द्वारा जानकारी दी गई कि एकमुश्त एक लाख रूपये जमा किये जाने पर 10 वर्ष बाद रकम दोगुना प्राप्त होगा का लालच देकर तरह-तरह के प्रोसेसिंग फीस भुगतान करने के नाम पर लगभग 20 लाख रूपये की ऑनलाईन ट्रांजेक्शन विभिन्न खातो में करवाकर धोखाधड़ी किया गया।



उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच हेतु टीम गठित की है। टीम ने विवेचना के दौरान सभी खातो की जांच, फर्जी सीम का अवलोकन, संदेही ट्रांजेक्शन का तकनीकी विश्लेषण, रकम का एटीएम से निकासी की जानकारी के आधार पर जनकपुरी दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर को लोकेट किया गया। आरोपियों के ठिकानो एवं वस्तुस्थिति की जानकारी से पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम जनकपुरी दिल्ली रवाना किया गया।

टीम के द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर दिल्ली स्थित ऑफिस की रेकी की गई। रेकी दौरान आरोपियों ओमप्रकाश गुप्ता, कु. दक्षा उर्फ नेहा, कु. शिखा गुप्ता, कु. खुशी, कु. अंजली चौधरी की पहचान होने पर टीम द्वारा दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बस्तर लाया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय जगदलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी :-

निरीक्षक दिलबाग सिंह, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक संतोष सिंग थाना नगरनार, उप निरीक्षक अमित सिदार, उप. निरी. सतीश यदुराज, आर. गौतमचंद सिंहा, महेन्द्र पटेल, भुपेन्द्र नेताम।

गिरफ्तार आरोपी -

1. ओमप्रकाश गुप्ता पिता गणेश प्रसाद गुप्ता जाति बनिया उम्र 28 साल निवासी 27बी गली नंबर 6 विकासनगर उत्तमनगर थाना रनहोला आउटर दिल्ली।

2. कु० दक्षा उर्फ नेहा पिता मोहम्मद अकबर जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी सीतपुरी म.नं. ए-65 पार्ट-2

3. कु० शिखा गुप्ता पिता चन्द्रशेखर गुप्ता जाति बनिया उम्र 22 साल निवासी हॉलपुर विहार विश्वकर्मा मंदिर के पास नजफगढ़ दिल्ली।

4. कु० खुशी पिता ओमप्रकाश जाति खटीक उम्र 21 साल साकिन जी 258 मंगोल पुरी मार्ग वेस्ट दिल्ली।

5. कु० अंजली चौधरी पिता मनोज चोधरी जाति बनिया उम्र 22 साल निवासी ए-467 गली नंबर 13 महावीर इंक्लेव ।

जप्त सामग्री :-

एंड्राईड मोबाईल फोन 6 नग एवं आईफोन 03 नग।

विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड।

रजिस्टर 02 नग (जिसमें विभिन्न विभिन्न राज्यो के पॉलिसी धारको का डेटा संग्रहित है।)

जीएसएम वायरलेस फोन 09 नग।

एयरटेल फाईबर 01 नग।

डीव्हीआर 01 नग।

एचपी कंपनी का लैपटॉप 01 नग।

टाटा टियागो कार 01।

बस्तर पुलिस की अपील :-

इंश्योरेंश के लिए किसी भी अनजान कॉल एवं मैसेज पर विश्वास न करे संबंधित कंपनी के ऑफिस जाकर तश्दीक करे। इंश्योरेंश कंपनी के किसी भी किश्त या प्रीमियम के भुगतान के लिए के कंपनी के कॉर्पोरेट अकांउट पर ही भुगतान करें व्यक्तिगत नाम वाले अकाउंट पर भुगतान न करे। अपनी निजी जानकारी किसी को शेयर न करें। व्हाट्सएप्प/फेसबुक/इंस्टाग्राम में टू-स्टेप वेरीफिकेशन हमेशा ऑन रखें। प्रोफाईल लॉक रखें।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story