Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime: ट्रिपल मर्डर खुलासाः बेल्ट से घोंटा था गला, रेत में दफनाया, फिर खुद भी आरोपी ने खा लिया था जहर...रांची से गिरफ्तार

CG Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर में तिहरे हत्याकांड की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी ने बेरहमी से अपनी प्रेमिका और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। फिर उनके शव को रेत में दफना दिया था।

CG Crime: ट्रिपल मर्डर खुलासाः बेल्ट से घोंटा था गला, रेत में दफनाया, फिर खुद भी आरोपी ने खा लिया था जहर...रांची से गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

CG Crime: जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी को झारखंड रांची से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए 5 अलग-अलग टीम गठित की थी। आरोपी ने तीन हत्या के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। हत्याकांड के बाद गिद्धी रांची के रास्ते साउथ इंडिया भागने की फिराक में था।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 23 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब के नशे में गांव वालों से बोल रहा है कि साजबहार उतियाल नदी में गाओं की एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर शव को रेट में दफना दिया है। इस सूचना को एसएसपी शशि मोहन सिंह ने गंभीरता से लिया और तपकरा पुलिस थाना को जांच करने के निर्देश दिये।

पुलिस ने आरोपी द्वारा बताये गये घटना स्थल साजबहार उतियाल नदी के किनारे में जाकर शव की तलाश शुरू की।

रेत में दफनाया था शव

इस दौरान नदी के किनारे रेत में दबे दो बच्चे एक बालिका और बालक मिला। दो शव मिलने के बाद पुलिस ने बच्चों की मां के शव को तलाशना शुरू किया। देर शाम तक महिला के शव को पता नहीं चल पाया। इसी बीच रात में नदी से लगे साजबहार के जंगल में महिला की लाश मिली। मृतकों की पहचान 36 वर्षीय, 14 वर्षीय पुत्री और 6 वर्षीय बालक के रूप में की गई। इधर हत्या के बाद से गिद्धी फरार हो गया था।

जाँच के दौरान पता चला कि मृतिका सुभद्रा ठाकुर का गाँव के ही प्रमोद गिद्धी से सम्बंध था। आरोपी प्रमोद गिद्धी के सारे दोस्त एवं रिश्तेदारों के यहां पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार दबिश दे रही थी, चूंकि प्रमोद गिद्धी पहले भी रांची में काम करने गया था। इसी संभावना से एक टीम रांची की ओर भेजी गई थी। जाँच कर रही पुलिस टीम को टेक्निकल टीम द्वारा सूचना मिला कि आरोपी रांची में मौजूद है। जशपुर पुलिस तत्काल दबिश देकर भाग रहे आरोपी प्रमोद गिद्धी को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने की थी आत्महत्या की कोशिश

आरोपी को गिरफ्तार कर जशपुर लाते समय रास्ते में इंट्रोगेशन के दौरान पता चला कि उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर का सेवन कर लिया था। पुलिस ने तत्काल उसे जशपुर अस्पताल में एडमिट कराया, जहाँ उसकी हालत स्थिर है।

पूछताछ में आरोपी ने प्रेम संबंध और चरित्र शंका पर सुभद्रा ठाकुर की बेल्ट गला घोंटकर हत्या की, उसके बाद दोनों बच्चों को भी मार डाला था। आरोपी ने उक्त अपराध को करना स्वीकार कर लिया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा घटना के संबंध में बताया गया है कि " तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी, गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।"

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story