CG Crime: प्रेमी-प्रेमिका की अर्धनग्न लाश, फंदे पर लटका था "बॉयफ्रेंड" का शव, वहीं पड़ी थी गर्लफ्रेंड की लाश...चार दिनों से थे लापता....
CG Crime: छत्तीसगढ़ के राजनांदगावं में प्रेमी जोड़े का शव अर्धनग्न हालत में मिला। दोनों पिछले चार दिनों से लापता थे। मृतक युवक की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जांच में जुट गई है।

CG Crime: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में प्रेमी जोड़े का शव अर्धनग्न हालत में मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा पिछले चार दिनों से लापता था। सोमवार की सुबह जंगल में दोनों की लाश ग्रामीणों ने देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक का शव फंदे पर था और युवती का शव नीचे ही पड़ा हुआ था। शव के आसपास दोनों के बैग और चप्पल पड़े मिले है। फिलहान पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, ये पूरी घटना लालबाग थाना क्षेत्र के तुमड़ीबोड़ चौकी की है। सोमवार 30 जून की सुबह तिलाईरवार माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी में युवक और युवती की लाश मिली थी। शव से काफी बदबू आ रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुमड़ीबोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतक और मृतिका के गुमशुदगी की शिकायत डोंगरगांव थाना में दर्ज करवाई गई थी। मृतक युवक का नाम मनीष सिन्हा पिता योगेश सिन्हा निवासी बिजेभाठा, युवती की पहचान नीतू चंद्रवंशी मारगांव तुमड़ीबोड़ निवासी के रूप में की गई।
मृतक मनीष सिन्हा च्वाइस सेंटर चलाता था। वहीं, युवती किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच में लंबे समय से प्रेम संबंध था, लेकिन किसी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई थी। युवक ने दो माह पूर्व ही अन्य युवती से शादी की थी। शादी के बाद भी मृतक अपनी प्रेमिका से मिलना जुलना करता था। दोनों चार दिन पहले ही लापता हुए थे।
दोनों के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों को तलाश कर ही रही थी कि सोमवार की सुबह दोनों का शव जंगल में मिला। पुलिस को आशंका है कि युवक ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले को अलग-अलग एंगल से जोड़कर इसकी जांच में जुट गई है।
