Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: कुतिया से कराया हमला: समझौते के लिए पहुंचे युवकों पर कबाड़ी वाले ने छोड़ी पालतू कुतिया, मामला पहुंचा पुलिस थाने

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रोचक मामला सामने आया है। पुराने विवाद में समझौते के लिए कबाड़ी के पास गए तीन युवकों व कबाड़ी के बीच पुरानी घटना को लेकर तीखी नोकझोक हो गई। बात गालीगलौच तक जा पहुंची। इसी बीच कबाड़ी ने अपनी पालतू कुतिया युवकों पर छोड़ दिया। कुतिया के हमले से एक युवक घायल हो गया है। मामला पुलिस थाने पहुंच गया है। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

CG Crime News: कुतिया से कराया हमला: समझौते के लिए पहुंचे युवकों पर कबाड़ी वाले ने छोड़ी पालतू कुतिया, मामला पहुंचा पुलिस थाने
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रोचक मामला सामने आया है। पुराने विवाद में समझौते के लिए कबाड़ी के पास गए तीन युवकों व कबाड़ी के बीच पुरानी घटना को लेकर तीखी नोकझोक हो गई। बात गालीगलौच तक जा पहुंची। इसी बीच कबाड़ी ने अपनी पालतू कुतिया युवकों पर छोड़ दिया। कुतिया के हमले से एक युवक घायल हो गया है। मामला पुलिस थाने पहुंच गया है। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने नया मोड़ तब ले लिया जब मध्यस्थता के लिए पहुंचे युवकों पर कबाड़ी ने अपनी पालतू कुतिया छोड़ दी। कुतिया के हमले में एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कतियापारा निवासी सुमित कुशवाहा (28) ड्राइवर है। शनिवार की रात वे अपने दो दोस्त आलोक और रिंकू के साथ पुराना बस स्टैंड के पास स्थित कबाड़ी दुकान संचालक राजू साहू से मिलने गया था। तीनों युवक राज उर्फ दादू के साथ हुए विवाद को लेकर कबाड़ी से बात करने और समझौता कराने गए थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। इसी दौरान कबाड़ी राजू साहू ने गुस्से में अपनी पालतू कुतिया को युवकों पर छोड़ दिया। अचानक हुए हमले से तीनों युवक घबरा गए और भागने लगे। कुतिया ने भौंकते हुए सुमित का पीछा किया और कमर के नीचे दाहिनी ओर काट लिया। इससे सुमित घायल हो गया। साथी युवकों की मदद से वह किसी तरह वहां से बचकर दूर पहुंचे।

कुतिया के हमले से घायल सुमित ने थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।क आरोप लगाया कि कबाड़ी ने जानबूझकर उन पर कुतिया छोड़ी। कुतिया ने उसे दो तीन जगह से काट दी है। पुलिस ने सुमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरी ओर, कबाड़ी राजू साहू ने भी पुलिस में लिखित शिकायत दी है। उसका आरोप है कि राज और उसके साथी दुकान में पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। उसने कहा कि विवाद के दौरान युवकों ने उसे धमकाया और दुकान में तोड़फोड़ की कोशिश की। इस पर पुलिस ने कबाड़ी की शिकायत भी दर्ज कर ली है।

Next Story