CG Crime News: ''रील मत देखो" बोला तो खा लिया ज़हर, लिव-इन में रह रही किशोरी ने तोड़ा दम
CG Crime News: बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी द्वारा ज़हर सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय किशोरी अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ बीते एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना का कारण बेहद मामूली लेकिन चौंकाने वाला है- प्रेमी द्वारा मोबाइल छीने जाने से नाराज़ होकर किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।

CG Crime News
CG Crime News: बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी द्वारा ज़हर सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय किशोरी अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ बीते एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना का कारण बेहद मामूली लेकिन चौंकाने वाला है — प्रेमी द्वारा मोबाइल छीने जाने से नाराज़ होकर किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
29 जुलाई की दोपहर किशोरी मोबाइल पर इंस्टाग्राम देख रही थी। प्रेमी ने उसे कई बार मना किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने झुंझलाकर उसका मोबाइल छीन लिया और मेला देखने चला गया। इसी बात से आहत होकर किशोरी ने घर के पीछे जाकर घास मारने वाला कीटनाशक पी लिया।
जब प्रेमी घर वापस आया तो प्रेमिका की हालत देख उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई।
शादी के लिए तैयार थे परिजन, उम्र बन रही थी बाधा-
मृतका के परिजनों ने बताया कि किशोरी और युवक एक-दूसरे को पसंद करते थे। दोनों परिवारों को इस रिश्ते की जानकारी थी और सहमति भी थी। लेकिन किशोरी के बालिग न होने के कारण विवाह को टाल दिया गया था। परिजन उसकी उम्र पूरी होने के बाद शादी करने की तैयारी में थे। किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी एक लड़के को पसंद करती थी। हम लोग भी शादी के लिए तैयार थे पर उसके बालिग होने का इंतजार कर रहे थे। पिछले 1 साल से उनकी बेटी अपने प्रेमी के घर रह रही थी। उसने जहर खा लिया। उसके प्रेमी ने बताया कि उसने मोबाइल देखने से मना करने पर जहर खाया है।
वही मृतिका किशोरी के प्रेमी आकाश ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड मोबाइल पर दिनभर रील देखती थी। उसके द्वारा मना करने पर वह नहीं मानी जिस पर उसने मोबाइल लूट लिया था और मेला देखने चले गया। वापस आकर देखने पर पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड ने जहर खा लिया है तो उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने किया मर्ग कायम, जांच जारी-
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, किशोरी के नाबालिग होने और लिव-इन संबंधों को लेकर भी पुलिस कानूनी पहलुओं की समीक्षा कर रही है।
