Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: पुराने आशिक ने ली नए प्रेमी की जान, प्रेमिका के सामने उतारा मौत के घाट

कोंडागांव में लव ट्रायंगल की वजह से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं युवती से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

CG Crime News: पुराने आशिक ने ली नए प्रेमी की जान, प्रेमिका के सामने उतारा मौत के घाट
X

CG Crime News

By Radhakishan Sharma

कोंडागांव। जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना नगरपालिक चौक के पास करीब रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान भूपेश यादव (22 वर्ष), निवासी बोटी कनेरा के रूप में हुई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

भूपेश अपनी महिला मित्र के साथ नगरपालिक चौक पर टहल रहा था। इसी दौरान युवती का पुराना प्रेमी विजय कोर्राम (24 वर्ष), निवासी आलबेड़ा, कोंडागांव वहां पहुंचा। पुरानी रंजिश और प्रेम संबंधों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। अचानक विजय ने जेब से चाकू निकाला और भूपेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए हैं और चश्मदीदों के बयान लिए हैं। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम त्रिकोण और आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। आरोपी विजय कोर्राम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही युवती से भी पूछताछ की जा रही है।

Next Story