Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: लूट, चाकूबाजी और मारपीट की वारदातों में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार, आठ मामलों में रहे शामिल

CG Crime News: पुलिस ने तीन अलग–अलग थाना क्षेत्रों में लूट और चाकूबाजी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ मामलों का खुलासा किया है। आरोपियों से दो नग चाकू,चार नग मोबाइल ,एक नग मोटरसाइकिल एवं नगद बरामद किया है।

CG Crime News: लूट, चाकूबाजी और मारपीट की वारदातों में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार, आठ मामलों में रहे शामिल
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: बलौदाबाजार। लूट, चाकूबाजी और मारपीट की लगातार हो रही वारदातों का पलारी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर आरोपियों ने थाना पलारी, कसडोल और सिटी कोतवाली क्षेत्र में लूट और जानलेवा हमलों की आठ घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में याशुदास मानिकपुरी, प्रवीण भाट और ऋतुराज को मुख्य आरोपी बताया गया है। ये तीनों सभी वारदातों में शामिल रहे हैं और साथियों के साथ मिलकर लूटपाट के बाद लोगों पर चाकू से प्राणघातक हमले कर भाग जाते थे। मामला थाना पलारी,कसडोल, एवं सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

बलौदाबाजार एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि 13 नवंबर को ग्राम रोहांसी-खपरी नाला, घोटिया और कुसमी के बीच मेन रोड पर लघुशंका या अन्य कार्य के लिए रुके लोगों को आरोपियों ने निशाना बनाया। मोटरसाइकिल में पहुंचे बदमाशों ने चाकू की नोक पर रुपए लूटे और विरोध करने पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन वारदातों के बाद थाना पलारी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई। इसके दो दिन बाद 15 नवंबर को ग्राम मगरचबा में भी आरोपियों ने एक ट्रक चालक पर हमला कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई।

लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भावना गुप्ता ने सिटी कोतवाली, पलारी और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। पुलिस की अलग-अलग टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके आधार पर छह बदमाशों की पहचान की गई। पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर याशुदास मानिकपुरी, प्रवीण भाट को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पलारी, कसडोल और अन्य क्षेत्रों में लूट, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उनसे दो चाकू, चार मोबाइल, एक बाइक और तीन हजार 720 रुपए नकद जब्त किए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के साथ गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली जा रही है। सभी के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में भी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  • याशुदास मानिकपुरी (22) निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल
  • प्रवीण भाट (18) निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
  • ऋतुराज यादव (19) निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
  • राहुल ध्रुव (19) निवासी गोंडपारा वार्ड क्रमांक 17, महासमुंद
  • कुलेश्वर धीवर (21) निवासी गोंडपारा वार्ड क्रमांक 17, महासमुंद
  • ऋषभ पैकरा (21) निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
Next Story