Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: जंगल की जमीन पर किया कब्जा और 41 लोगों को बेच दिया, बेदखली के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर भेजा जेल

CG Crime News: उत्तर छत्तीसगढ़ में मास्टर माइंड ने पहले जंगल की जमीन पर कब्जा किया। जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनवा लिया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 41 लोगों को वन भूमि को बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत के बाद जब जांच पड़ताल हुई तब चौंकाने वाली बातें सामने आई। वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले मास्टर माइंड तकियापारा बेनीपुर रनपुरखुर्द निवासी मास्टर माइंड मोहम्मद रशीद को गिरफ्तार कर पुलिकस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जीवनभर की गाढ़ी कमाई लुटाने वाले अब सड़क पर आ गए हैं। वन विभाग ने अपने कब्जे वाली वन भूमि पर से कब्जा हटा दिया है।

CG Crime News: जंगल की जमीन पर किया कब्जा और 41 लोगों को बेच दिया, बेदखली के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर भेजा जेल
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: सरगुजा। उत्तर छत्तीसगढ़ में मास्टर माइंड ने पहले जंगल की जमीन पर कब्जा किया। जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनवा लिया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 41 लोगों को वन भूमि को बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत के बाद जब जांच पड़ताल हुई तब चौंकाने वाली बातें सामने आई। वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले मास्टर माइंड तकियापारा बेनीपुर रनपुरखुर्द निवासी मास्टर माइंड मोहम्मद रशीद को गिरफ्तार कर पुलिकस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जीवनभर की गाढ़ी कमाई लुटाने वाले अब सड़क पर आ गए हैं। वन विभाग ने अपने कब्जे वाली वन भूमि पर से कब्जा हटा दिया है।

वन विभाग ने अपनी कब्जे वाली जमीन का सीमांकन कराने के बाद पुलिस बल की माैजूदगी में जब कब्जा हटाने का काम प्रारंभ किया था तब विवाद की स्थिति बनी थी। भारी विवादों के बाद पुलिस व वन विभाग के अमले ने बेदखली की कार्रवाई की और वन भूमि पर कब्जा किया।

यह मामला तब सामने आया था जब भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने चोरकाकछार स्थित बेशकीमती वनभूमि पर कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम व प्रभारी मंत्री दोनों ने शिकायत की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। वन विभाग ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मकान बनाकर रह रहे लोगों से जब जमीन के दस्तावेज मांगे गए तब किसी के पास दस्तावेज था ही नहीं,लिहाजा वे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद जून 2025 में पुलिस बल और वन विभाग के अमले की मौजूदगी के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए मकानों पर बुलडोजर चलाया गया था। नगर निरीक्षक शशिकांत सिन्हा ने बताया कि आरोपी व मास्टर माइंड मोहम्मद रशीद के खिलाफ धारा 420,467,468 तथा 201 के तहत दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपी


बेदखली की कार्रवाई के बाद प्रभावितों ने दर्ज कराई शिकायत

वन विभाग की बेदखली की कार्रवाई के बाद प्रभावित लोग सामने आए और पुलिस में मोहम्मद रशीद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ताओं में मो. नेजारुद्दीन अंसारी, मुख्तार आलम, इबरार अंसारी, गुलाम मुस्तफा और साबिर अंसारी शामिल है। शिकायत में बताया गया कि तकरीबन 20 वर्ष पूर्व वे किराए के मकानों में रहकर मजदूरी व अन्य काम किया करते थे। इसी दौरान तकियापारा, बेनीपुर निवासी आरोपी मौहम्मद रशीद और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यह कहकर लालच दिया कि उनके स्वामित्व की जमीन उपलब्ध है, जिसे कम दाम में खरीदा जा सकता है। अधिक पढ़े-लिखे नहीं होने और मजबूरी की स्थिति में पीड़ितों ने आरोपी की बातों पर भरोसा कर लिया शिकायत के अनुसार आरोपित ने 41 लोगों से लगभग डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर छोटे-छोटे भूखंड अपनी जमीन बताकर बेच दिए और नियमविरुद्ध तरीके से अनुबंध पत्र भी प्रदान किया। पीड़ितों का आरोप है कि उनकी शिक्षा और मजबूरी का फायदा उठाकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई तथा कूट रचना कर दस्तावेज तैयार किए गए।


Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story