CG Crime News: होटल में देहव्यापार, बाहर से बुलाई जाती थी लड़कियां, ग्राहकों के लिए बुक था कमरा न.-15, मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार...
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। होटल के मैनेजर समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CG Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने हाईप्रोफाइल देह व्यापार का खुलासा किया है। सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस कर्मचारी को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया। मैनेजर से डील होने पर बाहर खड़ी पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान होटल के कमरा नंबर 15 से ग्राहक समेत आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। पुलिस ने मामले में मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 31 अगस्त को भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली की ईशा होटल गदा चौक सुपेला के मैनेजर शिव कुमार कुर्रे द्वारा महिलाओ से देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।
पुलिस टीम द्वारा अपने एक कर्मचारी को प्वाइंटर बनाकर 500-500 रूपये के दो नोट दिए गए। मौके पर पहुंचे प्वाइंटर ने मैनेजर से डील की। रूम के अंदर जाते ही प्वाइंटर ने मिस्ड कॉल कर बाहर खड़ी पुलिस को अन्दर बुलाया। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने होटल ईशा में दबिश दी।
होटल के मैनेजर की तलाशी लेने पर 500-500 के दो नोट मिले। इसके अतिरिक्त आपत्तिजनक वस्तु, एक नग मोबाइल जिसमें लड़कियो के फोटो ग्राहको को भेजने का दृश्य, एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी का व एक रजिस्टर में लड़के-लड़कियों के नाम मिले।
लड़कियो को होटल में बुलाकर करवाते थे देह व्यापार
होटल मैनेजर ने पूछताछ में बताया कि लड़कियों को मोटी रकम का लालच देकर होटल में बुलाया जाता था, फिर ग्राहकों से डील होने के बाद उनसे देह व्यापार कराया जाता था। होटल मालिक निक्कु उर्फ अमित के कहने पर देह व्यापार होटल में संचालित कर रहे थे।
मैनेजर ने आगे बताया कि होटल ईशा के कमरा न. 15 को ग्राहक शोयेब नाम के युवक के लिए बुक किया गया था। देह व्यापार के लिये कंडोम एवं आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस टीम द्वारा होटल के कमरा न. 15 की तलाशी लेने पर ग्राहक शोयेब खान के पास से एक नग मोबाइल, बेड गद्दे के नीचे जरूर कंपनी का आपत्तिजनक सामान 2 डिब्बा मिला।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
(01) शिव कुमार कुर्रे साकिन मरोदोहत्रा थाना नादघाट बेमेतरा हाल ईशा होटल गदा चौक वैशाली नगर
(02) मोहम्मद शोयेब साकिन फरीद नगर अशरफी रोड़
(03) निक्कु उर्फ अमित ईशा होटल के मालिक व संचालनकर्ता के विरूद्ध थाना वैशाली नगर मे अप0क्र0-292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की भूमिका रही।
