CG Crime News: फ्री फायर खेलते हुआ प्यार, फिर नाबालिग लड़के को भगा ले गई 25 साल की युवती, जगदलपुर में अनाचार...
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में नाबालिग बालक से अनाचार करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती को नाबालिग से फ्री फायर खेलने के दौरान प्यार हो गया और फिर शाादी का झांसा देकर बालक को भगाकर ले गई थी।

CG Crime News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती पर नाबालिग बालक से अनाचार करने का आरोप लगा है। पीड़ित बालक की शिकायत पर युवती को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही नाबालिग बालक को युवती के कब्जे से छुड़ा लिया गया है।
जानिए पूरी कहानी
दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा क्षेत्र का है। 1 जुलाई को नाबालिग बालक के परिजनों ने पुत्र के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 28 जून से उनका बेटा लापता है। पुलिस ने नाबालिग के लापता होने की शिकायत को गंभीरता से लिया और इसकी जांच शुरू की।
25 वर्षीय युवती नाबालिग को भगा ले गई
जांच में पता चला कि एक 25 वर्षीय युवती बालक को अपने साथ भगा कर ले गई है। पुलिस ने युवती के काॅल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। तकनीकी सहायता से पुलिस को पता चला कि युवती बालक के साथ जगदलपुर में रह रही है। पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर नाबालिग बालक को युवती के कब्जे से मुक्त कराया।
पीड़ित बालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फ्री फायर गेम खेलने के दौरान युवती से जान-पहचान हुई थी, फिर धीरे-धीरे इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी। इसी बीच युवती ने बालक से प्यार का इजहार किया और जून में रिश्ता लेकर उसके घर पहुंच गई। युवती ने नाबालिग के परिजनों को पूरी कहानी बताई और शादी करने की बात कही। परिजनों ने बालक के नाबालिग होने की बात कहते हुये शादी करने से मना कर दिया।
इसके बाद युवती अपने घर आ गई थी। थोड़े दिनों बाद युवती ने नाबालिग से फिर से संपर्क किया और शादी करने के झांसा देकर उसे अपने साथ भगाकर जगदलपुर ले गई थी। यहां पर उसके साथ अनाचार भी किया। पुलिस ने मामले में युवती के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
