CG Crime News: देश भर में करोड़ो रूपये ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, डिजिटल अरेस्ट कर करते थे फ्राॅड...
CG Crime News:देश भर में करोड़ो की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। आरोपियों द्वारा 40 से अधिक फर्जी कंपनी बनायी गई थी।

CG Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर महिला से 2.83 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला को पूरे तीन माह तक काॅल कर ठगी करते रहे। महिला ने जब ठगों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने मैसेज भेजकर ठगी करने की जानकारी दी।
दरअसल ये पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। 63 साल की पीड़िता सोनिया हंसपाल सफायर ग्रीन विला में रहती हैं। उन्होंने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई कि 21 मई 2025 को उनके मोबाइल में एक नंबर से फोन आया। सामने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का होना बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बचा हुआ है, जिसका भुगतान आप को तत्काल करना होगा। साथ ही आरोपी ने कहा कि आपका नंबर दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर रहा हूं, इसके बाद फोन काट दिया।
थोड़ी देर बाद नये नंबर से व्हाट्सएप वीडियो काॅल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। इसके बाद ठग ने पीड़ित महिला की प्रापर्टी, ज्वेलरी समेत अन्य पर्सनल जानकारी मांगी। डिटेल्स मिलाने के बाद कहा कि आपके नाम से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। आपके आधार कार्ड से कई खाते खोले गये हैं।
आरोपी ठग ने कहा कि हम आपकों कुछ डिटेल्स देंगे, आपकों वहां कुछ पैसा आरटीजीएस करना होगा। बाद में सारे पैसे वापस लौटा दिये जायेंगे। पीड़िता महिला ठग के झांसे में आकर आरोपियों द्वारा दिये गये अलग-अलग बैंक एकाउंट में 2.83 करोड़ ट्रांसफर कर दिए।
पीड़िता ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर लिखा कि आपके साथ फ्राॅड हो गया है। खुद के साथ ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई।
करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को एसएसपी डॉ लाल उमेद ने गम्भीरता से लिया और आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़िता से पूछताछ की गई। अज्ञात आरोपियों द्वारा जिन नंबरों से प्रार्थिया से बात किये थे, उन मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर खातों में रकम स्थानांतरित किये थे। खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की गई। मोबाइल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाइल नंबरों, बैंक खातों, दस्तावेजों सहित अन्य तथ्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये आरोपियों को उत्तर-प्रदेश में लोकेट किया गया।
रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की 4 सदस्यीय संयुक्त टीम को उत्तर-प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर एवं लखनऊ पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपियों की पड़ताल करते हुये गोरखपुर से आरोपी आकाश साहू एवं शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू तथा लखनऊ से अनुप मिश्रा, नवीन मिश्रा एवं आनंद कुमार सिंह को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताये।
आरोपी आकाश और शेर बहादुर सिंह मोबाइल सिम की व्यवस्था कर वॉट्सएप से वीडियो कॉल करते थे। आरोपी अनुप, नवीन और आनंद सिंह नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉम, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं आनंद ट्रेडर्स नामक फर्जी कंपनी बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर ठगी से प्राप्त रकम को इधर-उधर करने और नगद आहरण करने का काम करते थे। आरोपी आनंद सिंह देवरिया उत्तर प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है।
पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से प्रकरण से संबंधित बैंक खाता, चेक बुक, सिम एवं मोबाइल फोन जब्त कर कार्रवाई करने के साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में ठगी की रकम 43 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों द्वारा अलग-अलग तरीका वारदात के आधार पर पूरे देश में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा आरोपियों के 40 से अधिक फर्जी कंपनी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों के संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर अटैच कराने की कार्यवाही भी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
01. आकाश साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी उंचेर जनपद जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश।
02. शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू पिता रामेश्वर उम्र 29 वर्ष निवासी उंचेर जनपद जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश।
03. अनूप मिश्रा पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी कैलाशपुरी, छोटा बरहा, आलमबाग जिला लखनऊ उत्तर-प्रदेश।
04. नवीन मिश्रा पिता धर्मप्रकाश उम्र 41 वर्ष, निवासी पटेल नगर, नीलमत्था, थाना शुशांतगोल्फ सिटी, जिला लखनऊ उत्तर-प्रदेश।
05. आनंद कुमार सिंह पिता बलिराम उम्र 35 वर्ष निवासी पचरुखा रुद्रपुर देवरिया उत्तर-प्रदेश।
