Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: दिल्ली से ओडिशा जा रहा था अवैध तंबाकू ट्रक, छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 1 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त

कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक कीमत की अवैध तंबाकू व पान मसाला सहित ट्रक जब्त किया है। धारा 106 बीएनएसएस के तहत संपत्ति जप्त कर आगे की कार्यवाही पुलिस ने की है।

CG Crime News: दिल्ली से ओडिशा जा रहा था अवैध तंबाकू ट्रक, छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 1 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त
X

CG Crime News

By Radhakishan Sharma

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जिसके तहत बिना वैध दस्तावेज के पान मसाला (गुटका) और च्युइंग तंबाकू से भरी ट्रैक पर कार्यवाही की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कुकदूर निरीक्षक आशीष कंसारी के नेतृत्व में की गई।

थाना कुकदूर की सतर्क टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली-पंजाब-आसाम रोड लाइंस के माध्यम से एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक HR 55 AK 9119 को रोका। जांच करने पर ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद परिवहन किया जा रहा था।

ट्रक में कुल 190 बोरियों में पान मसाला, जिसमें लगभग 15,96,000 पाउच (कीमत लगभग 63,84,000) और 38 बोरियों में च्युइंग तंबाकू, अनुमानित 15,96,000 पाउच (कीमत लगभग 15,96,000) बरामद किए गए। ट्रक की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आँकी गई है। इस प्रकार कुल जब्त संपत्ति की कीमत 1,04,80,000 से अधिक है।वाहन चालक सुरजीत सिंह पिता मुनैश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी बड़ाखेड़ा, थाना मलावन, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संपूर्ण माल व वाहन को जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की है।

दिल्ली से उड़ीसा ले जाया जा रहा था माल-

यह माल दिल्ली से कटक (उड़ीसा) ले जाया जा रहा था और प्रथम दृष्टया यह माल तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जाना प्रतीत हो रहा है। ट्रक को थाना परिसर में खड़ा कर विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

Next Story