CG Crime News: करोड़पति RTO: भतीजी ने चाचा के घर से उड़ाया था चार करोड़ के सोने के बिस्कुट, भतीजी से दोस्तों ने उड़ाए सोने, फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित
CG Crime News: RTO चाचा के घर से भतीजी ने चार करोड़ कीमत के सोने के बिस्किट और 32 लाख रुपये कैश उड़ा दिया था। भतीजी से उसके दोस्तों ने सोने के बिस्किट पार कर दिया और फरार हो गए। अब जशपुर पुलिस ने फरार आरोपियों का ठिकाना बताने वालों को 10 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

CG Crime News: जशपुरनगर। RTO चाचा के घर से भतीजी ने चार करोड़ कीमत के सोने के बिस्किट और 32 लाख रुपये कैश उड़ा दिया था। भतीजी से उसके दोस्तों ने सोने के बिस्किट पार कर दिया और फरार हो गए। अब जशपुर पुलिस ने फरार आरोपियों का ठिकाना बताने वालों को 10 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। करोड़ों की चोरी के मामले में अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,इसमें आरटीओ की भतीजी,उसका ब्वाय फ्रेंड व तीन अन्य आरोपी है। चार आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से दूर है।
चार करोड़ रुपये के सोने के अलावा कैश चोरी करने वाले फरार आरोपी अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। धरपकड़ के लिए कोतवाली और नारायणपुर थाने की संयुक्त टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस फरार तीन आरोपियों के अलावा मुख्य आरोपी मिनल निकुंज के घर से चोरी हुए सोने से भरे सूटकेश की खोजबीन कर रही है। जिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सभी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आरटीओ चाचा के घर भतीजी ने की थी चोरी
RTO विजय निकुंज की पत्नी सुषमा निकुंज ने 25 दिसंबर को नारायणपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, केराडीह के रैनीडांड़ स्थित पैतृक निवास से 35 लाख रूपये कैश और सोने के गहने व बिस्किट चोरी हो गई है। आरटीओ की पत्नी ने अपनी भतीजी मिनल निकुंज पर संदेह जताया था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो यह मामला करोड़ों का निकला। पुलिस ने सबसे पहले झारखंड रांची के एक होटल से मिनल निकुंज और उसे ब्वाय फ्रेंड अनिल प्रधान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लाखों की चोरी का यह मामला चार करोड़ के पार पहुंच गया। पुलिस को दिये गए बयान में मिनल निकुंज ने बताया कि वह वर्ष 2024 में घर की सफाई के दौरान उसके हाथ में विजय एक अटैची लगी। इस पुराने अटैची में रूपये और सोना भरा हुआ था। उसने आईफोन खरीदने के लालच में अटैची से दो लाख रूपये निकाल लिये थे। दो लाख रूपये खर्च करने के बाद दूसरी बार तीन लाख और तीसरी बार में अपने साथियों के साथ मिल कर कमरे का ताला तोड़ कर पूरे अटैची पर हाथ साफ कर दिया था।
मिनल ने पुलिस को बताया कि अटैची में 15 लाख रूपये कैश के साथ लगभग 4 किलो सोने के गहने और बिस्किट भरा हुआ था। चोरी के इस रकम से आठ आरोपियों ने मिलकर जमकर एय्याशी की और एक हरियर कार खरीदी। आरोपियों ने चोरी के सोने को ओडिशा के राउरकेला में बेच कर 8 लाख रूपये हासिल किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भादवि की धारा 331(4),305(।) के तहत अपराध पंजिबद्व करते हुए मिनल निकुंज,अनिल प्रधान के साथ उनकी शिनाख्त पर अभिषेक इंदवार 28,लंकेश्वर बडाईक 35 और अलीशा बडाइक को जेल भेज दिया है।
ऐसे पार हुआ अटैची
मिनल निकुंज ने पुलिस को बताया कि रायपुर में जन्मदिन मनाने के बाद जब वे देशदेखा (पर्यटन स्थल) में पिकनीक मनाने गए हुए थे। पिकनीक के बीच में घनश्याम,अनमोल व अविनाश काम का बहाना कर वापस आ गए थे। पिकनीक खत्म होने के बाद जब मिनल और अनिल प्रधान रानीबगीचा स्थित अपने किराये के मकान में पहुंचे तब सोने से भरी हुई अटैची गायब मिली।
इन आरोपियों पर ईनाम घोषित
आरा चौकी क्षेत्र के अंबाटोली निवासी घनश्याम प्रधान 29 वर्ष, कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी बगीचा निवासी अविनाश राम 27 वर्ष, आरा निवासी अनमोल भगत 25 वर्ष ओड़िशा के सुंदरगढ़ का निवासी विजय बसंत बड़ाइक़।
