Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: कलेक्शन एजेंट ने कर्ज चुकाने के लिए रची लूट की झूठी साजिश, फिल्मी स्टाइल में ड्रामा, प्लान और चोरी की बनाई कहानी

स्मॉल फायनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट ने कर्ज में डूबे होने के चलते लूट की झूठी रिपोर्ट लिखा दी और कलेक्शन किए हुए रुपए गबन कर लिए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कलेक्शन की गई सारी रकम और सामान बरामद कर लिया है।

CG Crime News: कलेक्शन एजेंट ने कर्ज चुकाने के लिए रची लूट की झूठी साजिश, फिल्मी स्टाइल में ड्रामा, प्लान और चोरी की बनाई कहानी
X

CG Crime News

By Radhakishan Sharma

राजनादगांव। स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट की ओर से दर्ज कराई गई साढ़े तीन लाख की लूट की घटना महज एक झूठी कहानी निकली। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कलेक्शन एजेंट ने कर्ज चुकाने के लिए खुद ही अपने बैंक के कलेक्शन के पैसे का गबन कर लिया और लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर पूरे मामले का खुलासा करते हुए न केवल झूठी कहानी की सच्चाई सामने लाई, बल्कि लूट की पूरी राशि और बाइक व अन्य सामान भी बरामद कर ली है। मामला बोरतलाव थाना क्षेत्र का है।

राजनादगांव एसपी मोहित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मयूर कुमार अड़मे निवासी कंडरा पारा डोंगरगढ़ निजी बैंक में कलेक्शन एजेंट था। उसने पुलिस को बताया कि डोंगरगढ़ से सालेकसा (महाराष्ट्र) में कलेक्शन का काम पूरा कर लौटते समय चेंदरी माता मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूटपाट की। उसने दो लाख नकद, बाइक, मोबाइल, जेवर समेत 3.5 लाख की लूट की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस की प्राथमिक जांच में घटनास्थल और बयान में विरोधाभास मिला। जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी जांच की गई तो पता चला कि ऐसी कोई वारदात हुई ही नहीं है।

कड़ाई की गई पूछताछ में मयूर ने पुलिस को बताया कि उसने लूट की कहानी खुद रची थी। वह कर्ज में डूबा हुआ था इसलिए उसने खुद अकेले योजना बनाकर बोरतलाव थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी। उसने बताया कि स्मॉल फायनेंस बैंक डोंगरगढ़ के कलेक्शन का पूरा पैसा दो लाख रुपये उसने अपने घर के बाहर बरामदे में एक खाली तेल के टीन के पास छुपा दिए थे, जबकि मोबाइल, बैग, बाइक, जेवर व अन्य सामान डोंगरगढ़ के रेलवे फ्लाईओवर के नीचे छिपा रखा था। पुलिस टीम ने बताई गई जगहों से सभी सामान और बाइक को बरामद कर लिया है।

ये सामान हुए जप्त–

मोटर सायकल होर्नेट क्र सीजी 08 बी0डी0 1119 किमती करीबन 1,35,000 रूपये, ब्राउन कलर के लेदर बैग में रखे नगदी 2,00,000 रूपये व हेलमेट तथा दो नग मोबाईल फोन VIVO V29. one plus 12 R का पुरानी इस्तेमाली करीबन 10,000 रूपये चांदी का ब्रेसलेट सोने का बाली करीबन 5000 रूपये जुमला 3,50,000 जप्त हुए है। ये सारे सामान लूट कर ले जाना बताया गया था,जिसे पुलिस ने शत प्रतिशत बरामद कर लिया है।

Next Story