Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी, बेदम पिटाई... आईबी अफसर बनकर पुलिस पर जमा रहा था धौंस...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने एक फर्जी आईबी अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

CG Crime News: बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी, बेदम पिटाई... आईबी अफसर बनकर पुलिस पर जमा रहा था धौंस...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime News: रायपुर। बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने वाला फर्जी आईबी अधिकारी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में खुद को आईबी का अफसर बताकर चेकिंग कर रही पुलिस पर धौंस जमा रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो आरोपी की पोल खुल गई। पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड और वाहन जब्त किया है। आरोपी का नाम विशाल कुमार है।


विशाल कुमार नर्मदापुरम रोड भोपाल का रहने वाला है। कुछ दिनों पहले ही आरोपी भोपाल में बागसेवनियां इलाके में बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करते पकड़ा गया था। इस दौरान ससुर वालों ने जमकर विशाल की पिटाई की थी। साथ ही मामले में भोपाल के बागसेविनयां में मामला भी दर्ज कराया गया था।

अब जानिए पूरा मामला

दरअसल, 31 अगस्त की रात थाना आमानाका के द्वारा चंदनडीह चौक नदंनवन जीई रोड के पास चेंकिग की जा रही थी। इस दौरान एक्टीवा सवार अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था, जिसे रूकवाया गया। आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल कुमार 29 वर्ष बताया। आरोपी ने बताया कि वर्तमान में वो रायपुर के टैगोर नगर अपने रिस्तेदारो के यहां पर रह रहा था।

आरोपी खुद को आईबी अफसर बताकर पुलिसकर्मियों पर धौंस जमा रहा था। आरोपी द्वारा अपने आप को इंटेलीजेंस ब्युरो (I.B) में सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी बताते हुए एक ID CARD दिखाया जिसमे भारत सरकार का मोना गृह मंत्रालय लिखा हुआ था। आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है एंव चालानी कार्रवाई करने से मना करने लगा। उक्त व्यक्त्त‍ि के ID CARD पर शंका होने पर उसकी तस्दीक किया गया जो फर्जी पाया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका मे अपराध क्रमाक 286/25 धारा 319(2) 336(3) 340(2) , BNS ,184 MV ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

गिरफ्तार आरोपी

विशाल कुमार पिता राजीव कुमार उम्र 29 साल साकिन श्रीनिवास रेजीडेंसी मकान नबंर 13/310 नर्मदापुरम रोड डी मार्ट के पास भोपाल म0प्र0 हालपता टैगोर नगर शेख सलीम का मकान थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story