Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: हत्यारा निकला प्रेमी: पहले गर्लफ्रेंड का घोंटा गला, फिर पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

CG Crime News: प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड का पहले गला घोंटा, फिर पत्थर से कुचलकर मार डाला। शक में हत्यारे प्रेमी ने प्रेमिका की जान ले ली

CG Crime News: हत्यारा निकला प्रेमी: पहले गर्लफ्रेंड का घोंटा गला, फिर पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
X
By Radhakishan Sharma

Boyfriend Ne Kiya Girlfriend Ka Murder: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगल में शादीशुदा महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या किसी और ने नही उसके बॉयफ्रेंड ने की थी। महिला और आरोपी बॉयफ्रेंड के बीच पांच साल से अफेयर चल रहा था।

आरोपी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी किसी दूसरे आदमी से भी बात करती है। 16 जनवरी को आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाने के बहाने जंगल ले गया। वहां उसने पहले शराब पी। फिर गर्लफ्रेंड से पूछा कि वो किसी और से बात करती है। गर्लफ्रेंड ने मना किया। इस पर आरोपी ने कहा कि अगर वो उससे प्यार करती है तो आज ही उसके घर चलकर शादी करे।

गर्लफ्रेंड के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर गुस्से में आरोपी ने गर्लफ्रेंड को गला दबाकर बेहोश किया। इतने से भी मन नही भरा तो पत्थर से सिर को कुचल कर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने जल्दबाजी में आसपास पड़े पत्थरों से शव को ढक दिया और मौके से फरार हो गया। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी डैम का है।

दो दिन पहले डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी डैम के पास जंगल में एक सप्ताह पुरानी महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी। महिला के भाई ने कलाई पर लिखा KL टैटू के आधार पर शव की पहचान की थी।

पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान सबूतों के आधार पर महिला के बॉयफ्रेंड नेमीचंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

बालोद शहर के पाररास निवासी 35 वर्षीय कमला राजपूत की शादी करीब 10 साल पहले दुर्ग में हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद कमला अपने मायके पाररास लौट आई थी और तब से वहीं रहकर मजदूरी कर रही थी। इसी दौरान उसकी तरौद निवासी नेमीचंद साहू (29 वर्षीय) से पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। नेमीचंद और कमला के बीच पिछले पांच साल से अफेयर चल रहा था।

हत्या करने के बाद आरोपी नेमीचंद साहू घर लौटकर सो गया। अगले दिन 17 जनवरी को सबूत छिपाने की नीयत से उसने कमला का मोबाइल बालोद के पाररास क्षेत्र में चालू किया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसके बाद वह दुर्ग पहुंचा और वहां मोबाइल को तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी दहशत में बालोद छोड़कर दुर्ग क्षेत्र में मजदूरी करने चला गया और लगातार बाहर ही रहने लगा।

लोकेशन डाटा, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी के साथ सबूतों के आधार पर पुलिस को नेमीचंद पर शक हुआ तो उसी रात टीम ने उसे 24 जनवरी की रात करीब 11 बजे हिरासत में ले लिया।

एसपी, बालोद योगेश पटेल ने बताया, मृतक महिला की शादी 10 साल पहले दुर्ग में हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद वह अपने मायके पाररास लौट आई और वहीं मजदूरी करने लगी। इसी दौरान उसकी आरोपी नेमीचंद साहू से पहचान हुई।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story