CG Crime News: हिस्ट्रीशीटर की हत्या: पांच साल पुराने हत्या के मामले में समझौते को लेकर बना रहा था दबाव, चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट
CG Crime News: पांच साल पुराने हत्या के मामले में समझौते के लिए एकजुट हुए युवकों के बीच बातों ही बातों में विवाद की स्थिति बन गई। इसी बीच दबाव बना रहे हिस्ट्रीशीटर पर युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। हमले से घायल युवक के चिखने चिल्लाने से आसपास खड़े लोग मदद की लिए दौड़े, इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में हिस्ट्रीशीटर ने दम तोड़ दिया। घटना छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने की है।

Historysheeter Ka Murder: बिलासपुर। पांच साल पुराने हत्या के मामले में समझौते के लिए एकजुट हुए युवकों के बीच बातों ही बातों में विवाद की स्थिति बन गई। इसी बीच दबाव बना रहे हिस्ट्रीशीटर पर युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। हमले से घायल युवक के चिखने चिल्लाने से आसपास खड़े लोग मदद की लिए दौड़े, इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में हिस्ट्रीशीटर ने दम तोड़ दिया। घटना छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने की है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। निगरानी बदमाश एक सप्ताह पहले ही जेल से बाहर आया था। वह एक युवक पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में समझौता करने के लिए विरोधी पक्ष पर दबाव बना रहा था।
समझौते के लिए बात चल ही रही थी कि पुरानी रंजिश के चलते युवक और उसके साथियों ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजनों और लोगों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया, इसके चलते देर रात तक थाना और जूना बिलासपुर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को संभाल कर रखा। मृतक युवक शानू उर्फ हुसैन हटरी चौक लाइफ केयर अस्पताल के पास रहता था। मृतक शानू , विकास तिवारी पर पुराने मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बीच दोनों के बीच पुरानी घटना को लेकर विवाद होने लगा। तैश में आकर विकास और उसके साथियों ने शानू पर हमला कर दिया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
यह बनी हत्या की वजह
शानू खान और विकास तिवारी के बीच तकरीबन 5 सालों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच पहले भी पुरानी घटनाओं को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी थी। 2021 में शानू खान ने विकास तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना के ठीक एक साल बाद 2022 में सतीश तिवारी नामक युवक की हत्या हो गई थी।
दोनों के बीच एक युवक का नाम केस से हटवाने को लेकर विवाद और गहरा गया था। शानू खान 2021 के हमले के मामले में समझौता करना चाहता था और इसी दबाव के चलते उसने विकास को बुलाया था। शुक्रवार को विकास तिवारी अपने दोस्तों के साथ पचरी घाट बैराज पहुंचा। युवक का नाम हटवाने और समझौते के दौरान दोनों के बीच पुरानी दोनों घटनाओं को लेकर विवाद हुआ। विवाद पहले मारपीट में बदली फिर विकास और उसके साथियों ने शानू पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शानू मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद युवक मौके की ओर दौड़े। शानू पर हमला करने के बाद हमलावर युवक चांटीडीह की ओर भाग खड़े हुए। घटना के बाद शानू को फौरन इलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया जा रहा था, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। चाकूबाजी और हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में घटनास्थल की जांच की।
परिजनों और आसपास के लोगों ने थाने का किया घेराव
पुलिस ने घटना स्थल की जांच के दौरान खून के धब्बों के बीच गांजा पीने वाली चिलम और एक चश्मा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू की दी है। हत्या की खबर मिलते ही गुस्साए परिजन और मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली थाना पहुंच गए। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। स्थिति को संभालने के लिए शहर के अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। देर रात तक परिजन और लोग थाने के सामने डंटे रहे। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
