Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: बेटे को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने वाली मां गिरफ्तार, घटना के दो दिन पहले ही बनाई थी मर्डर की प्लानिंग...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में बेटे को जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपिया मां को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime News: बेटे को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने वाली मां गिरफ्तार, घटना के दो दिन पहले ही बनाई थी मर्डर की प्लानिंग...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे को जिंदा जलाकर मारने वाली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बहू के घर से जाने के बाद मां ने दिव्यांग पुत्र पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था।

जानिए पूरी घटना

दरअसल, हिना साहू (35वर्ष) निवासी अटल आवास पेण्ड्री ब्ला.नं. 46 में अपने पति विरेन्द्र साहू व सास सुहागा बाई और अपने दो बच्चों के साथ रहती है। पति विरेन्द्र दोनों पैर से दिव्यांग था और बैसाखी के सहारे चलता था। 22 सितम्बर की सुबह सास सुहागा बाई व पति विरेन्द्र साहू के बीच लडाई झगडा, गाली-गलौज हो रहा था, तभी हिना साहू के द्वारा पति व सास को समझाईश देकर अपने दोनों बच्चो को स्कूल छोडने रेवाडीह चले गई थी। इसी बीच प्रार्थिया की सास सुहागा बाई के द्वारा अपने बेटे विरेन्द्र साहू के उपर पेट्रोल छिडकर माचिस से आग लगा दी और कमरे के बाहर से दरवाजा बंद कर दी थी।

आग की लपटे देख पडोस वाले चिल्लाने लगे और पानी लाकर विरेन्द्र के शरीर पर डाले। गंभीर अवस्था में वीरेन्द्र को पडोसी व मृतक की पत्नी ने 108 एम्बुलेंस से शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल ले गये। उपचार के दौरान 22 सितम्बर को विरेन्द्र साहू की मौत हो गयी।

मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्र. 439/25 धारा 109 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जाँच दौरान प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस जोडी गयी। आज आरोपिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार की।

महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने दिव्यांग पुत्र के नशा करने व गाली गलौज करने से कई वर्षो से परेशान थी। 22 सितम्बर को बच्चों को स्कूल छोडते समय वाहन तेज नहीं चलाने की बात पुत्र को बोलने पर वह गाली गलौज करने लगा। आरोपिया भी गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से अपने घर में रखे पेट्रोल को अपने दिव्यांग पुत्र विरेन्द्र साहू के उपर छिडकर माचिस से आग लगाकर जला दी।

आरोपिया ने यह योजना पुत्र की हत्या से 2 दिन पहले ही बनाई थी। 20 सितंबर को पेट्रोल खरीद कर प्लास्टिक की बोतल में घर में ही छुपाकर रखी थी।

पुलिस ने प्रकरण के आरेापिया सुहागा बाई के विरूद्ध अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरी. राजेश साहू, सउनि ईश्वर यादव, सउनि शोभाराम बेरवंशी, आर. राजकुमार बंजारा, आर. कमल किशोर यादव, म.आर. हिमा चंद्राकर की भूमिका रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story