CG Crime News: 4 बच्चों की डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई-बहन, एक साथ 4 शव देखकर पूरा गांव रो पड़ा
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बड़ा हादसा हो गया। तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में सगे भाई-बहन शामिल है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

CG Crime News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां और एक बालक शामिल है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए घटनाक्रम
घटना बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच पुष्पांजली श्रीवास 8 वर्ष, भाई तुषार श्रीवास 5 वर्ष गांव के ही अंबिका यादव 6 वर्ष और ख्याति केंवट के साथ तालाब गये थे। सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गये।
इधर काफी देर तक बच्चे अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। ग्रामीण खोजते खोजते तालाब के पास पहुंचे। यहां पर तालाब किनारे बच्चों के चप्पल दिखाई दिये। इसके बाद ग्रामीण गहरे पानी में बच्चों की तलाश शुरू किये। इसी दौरान चारों बच्चों के शव पानी में मिले।
एक साथ चार बच्चों का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। चारों बच्चों के शव को पानी से निकाला गया। मृत बच्चों को देखकर परिजन चीख-पुकार करने लगे। मासूम बच्चों के शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। हर किसी के आंख में आंसू थे।
पुलिस ने चारों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इसकी जांच में जुट गई। इस हादसे के बाद पूरा गांव स्तब्ध है। हर कोई हादसे की ही चर्चा कर रहा है। पीएम रिपोर्ट में बच्चों की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।
