Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime: मर्डर खुलासा, चखना में ठंडा भजिया देख गुस्साए दोस्त ने साथी की कर दी बेरहमी से हत्या, फिर नशा उतरने पर फूट-फूटकर रोया

CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में हुये हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शराब पीने के दौरान चखना में ठंडा भजिया देख गुस्साए दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी।

CG Crime: मर्डर खुलासा, चखना में ठंडा भजिया देख गुस्साए दोस्त ने साथी की कर दी बेरहमी से हत्या, फिर नशा उतरने पर फूट-फूटकर रोया
X
By Sandeep Kumar

CG Crime: रायपुर। रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र के डेयरी में हुये हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गये। आरोपी सनी साहू ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात दोनों दोस्त दारू पी रहे थे। इस दौरान मृतक दुर्गेश ने चखना में ठंडा भजिया लाया था। भजिया को देखकर आरोपी आक्रोश में आ गया और ठंडा भजिया लाया है कहते हुए विवाद करने लगा। आरोपी ने सामने रखे राॅड से दुर्गेश पर ताबड़तोड़ वार किया। घटना के बाद आरोपी खुद अपने दोस्त को लहुलूहान हालत में अस्पताल ले गया, जहां डाॅक्टर ने मौत की पुष्टि की। दोस्त की मौत की खबर सुनकर आरोपी उसके शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोने लगा।

जानिए घटनाक्रम

थाना खम्हारडीह क्षेत्र के कचना स्थित साहू दूध डेयरी नालापारा में सनी साहू व दुर्गेश काम करते थे और दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे। दुर्गेश सतनामी डेयरी में रहता था।

23-24 दिसम्बर की रात सनी साहू व दुर्गेश शराब के नशे में थे और फिर से डेयरी में बैठकर शराब पी रहे थे। दुर्गेश द्वारा खाने के लिए भजिया लाया गया था, जो ठंडा हो गया था। सनी ने दुर्गेश से ठंडा भजिया लाया है कहकर विवाद करते हुये पास पड़े लोहे के रॉड से दुर्गेश सतनामी पर वार किया जिससे वह बेहोश कर गिर गया। सनी साहू द्वारा तत्काल दुर्गेश सतनामी को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने दुर्गेश की मृत्यु की पुष्टि की।

आरोपी सनी साहू द्वारा ठंड़ा भजिया लाने की बात पर दुर्गेश सतनामी पिता मोहन 40 वर्ष निवासी कचना की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दिया था। आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 405/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना खम्हारडीह पुलिस व साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जब्त किया गया।

आरोपी सनी साहू व मृतक दुर्गेश दोनों साहू डेयरी में काम करते थे। आरोपी ने ठंडा भजिया लाने की बात पर विवाद कर मृतक की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दिया था, फिर खुद ही मृतक को उपचार के लिए अस्पताल लाया था। आरोपी अपने साथी की हत्या कर बहुत दुखी था और शव के पास बैठकर लगातार विलाप कर रो रहा था।

गिरफ्तार आरोपी

सनी साहू पिता राजेश साहू उम्र 22 साल निवासी दुर्गा चौक शनि मंदिर के पास थाना खम्हारडीह रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story