CG Crime: महिला से 2.83 करोड़ की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर फ्रॉड बोला-आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में है, और लगा दिया करोड़ों का चूना, फिर मैसेज में लिखा- आपके साथ ठगी हो गई...
Jul 13, 2025: CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर सबसे बड़ी ठगी करने की वारदात सामने आई है। ठग ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर आरटीजीएस करने के नाम पर महिला से 2.83 करोड़ की ठगी कर ली।

CG Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से डिजिटल अरेस्ट का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर एक महिला से 2.83 करोड़ की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और पूरे तीन माह तक महिला को काॅल कर ठगी करते रहे। महिला ने जब ठगों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर लिखा कि आपके साथ ठगी हो गई है। खुद के साथ ठगी की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। 63 साल की पीड़िता सफायर ग्रीन विला में रहती हैं। उन्होंने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई कि 21 मई 2025 को उनके मोबाइल में एक नंबर से फोन आया। सामने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का होना बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बचा हुआ है, जिसका भुगतान आप को तत्काल करना होगा। साथ ही आरोपी ने कहा कि आपका नंबर दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर रहा हूं, इसके बाद फोन काट दिया।
थोड़ी देर बाद नये नंबर से व्हाट्सएप वीडियो काॅल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। इसके बाद ठग ने पीड़ित महिला की प्रापर्टी, ज्वेलरी समेत अन्य पर्सनल जानकारी मांगी। डिटेल्स मिलाने के बाद कहा कि आपके नाम से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। आपके आधार कार्ड से कई खाते खोले गये हैं।
आरोपी ठग ने कहा कि हम आपकों कुछ डिटेल्स देंगे, आपकों वहां कुछ पैसा आरटीजीएस करना होगा। बाद में सारे पैसे वापस लौटा दिये जायेंगे। पीड़िता महिला ठग के झांसे में आकर आरोपियों द्वारा दिये गये अलग-अलग बैंक एकाउंट में 2.83 करोड़ ट्रांसफर कर दिए।
पीड़िता ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर लिखा कि आपके साथ फ्राॅड हो गया है। खुद के साथ ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
