Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को बांध में फेंका, शादी का बना रही थी दबाव, बॉयफ्रेंड ने मार डाला...

CG Crime: छत्तीसगढ़ के जलाशय बांध में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

CG Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को बांध में फेंका, शादी का बना रही थी दबाव, बॉयफ्रेंड ने मार डाला...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime: खैरागढ़.छुईखदान.गंडई। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के हरडुवा बांध में युवती की मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रेमी ने ही हत्या करने के बाद लाश को बांध में फेंक दिया था। मृतिका शादी का दबाव बना रही थीए इस बात से परेशान होकर प्रेमी ने हत्या कर दी थी। आरोपी का नाम आंनद वर्मा है।

जानिए घटना

दरअसल, 26 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे थाना ठेलकाडीह पुलिस को सूचना मिला कि किसी अज्ञात महिला का शव हरडुवा जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में तैर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की गई।

जिला केसीजी पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुये आसपास के लोग व ग्रामीणों से शव के पहचान के संबंध में पूछताछ की गई। इसी दौरान पानी में थोडी दूर पर एक कैरी बेग में म़ृतिका का आधार कार्ड चप्पल व अस्पताल के दस्तावेज मिले। मृतिका रूपा साहू पिता देवनाथ साहू 21 वर्ष निवासी रामनगर मुक्तिधाम सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर दुर्ग के रूप में की गई। पुलिस ने मामले में अप0 क्रं0 12/2026 धारा 103(1)-238 बीएनएस कायम कर जाँच में लिया गया।

शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया। डाक्टर द्वारा हार्ड ब्लंड आबजेक्ट से सिर मे कई चोंट आने से मृत्यु होना पाया गया। परिजनो ने पूछताछ में बताया कि मृतिका का प्रेम संबंध हरडुवा निवासी आनंद वर्मा पिता राधेलाल वर्मा के साथ था जो शादी करने से मना कर दिया था। तीन चार माह पहले युवती आरोपी आंनद वर्मा के घर शादी करने के लिये आयी थी, लेकिन आरेापी द्वारा उसे मारपीट कर भगा दिया था।

25 जनवरी को भी आरोपी के घर मृतिका गई हुई थी। इस सूचना के बाद मृतिका के बॉयफ्रेंड को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। बताया कि वह लड़की से पीछा छुड़ाना चाहता था। शादी करना नहीं चाहता था और लडकी बार-बार शादी का दबाव बना रही थी।

युवती की हत्या की प्लानिंग तैयार कर आरोपी ने उसे मोटर सायकल मे बैठाकर घटना स्थल ले गया, फिर उसे पत्थर से उसके सिर मे वार कर हत्या कर दिया। लाश को छुपाने के लिये दो गंमछा से कमर में बांधकर बड़े पत्थर से बांधकर पानी में फेक दिया था। आरोपी के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पत्थर आरोपी के पहने हुये कपड़े, जिसमें खून लगे हुए है व मोटरसायकल को जब्त कर लिया गया है आरोपी के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

कार्रवाई में एसडीओपी खैरागढ सायबर सेल की टीम व थाना ठेलकाडीह के टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव द्वारा विवेचना कार्य में संलग्न टीम को उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story