Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंबई में चल रहे बड़े साइबर फ्राॅड का किया पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, 50 करोड़ के लेनदेन का खुलासा...

CG Crime: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंबई में चल रहे साइबर फ्राॅड गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया है। साइबर फ्राॅड एवं गेमिंग में उपयोग किये गये 100 से अधिक खातों का खुलासा भी किया है।

CG Crime: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंबई में चल रहे बड़े साइबर फ्राॅड का किया पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, 50 करोड़ के लेनदेन का खुलासा...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime: खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की पुलिस ने साइबर फ्राॅड गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुंबई के डोम्बीविल्ली में छापा मारकर गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ा है। साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 100 से अधिक खातों में 50 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से लैपटाॅप, फोन, बैंक पास बुक, एटीएम और सिम कार्ड जब्त किया है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा वसुधा सिन्हा ने थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अगस्त 2025 को इस्टॉग्राम में चिकनकारी शॉपिंग साईट का विज्ञापन देखकर ऑनलाईन साड़ी ऑर्डर की थी। ऑर्डर करने के बाद प्रार्थिया को साड़ी का ऑनलाइन पेमेंट करने क्यूआर कोड भेजा, फिर ऑर्डर कंफर्म करने के नाम पर अलग अलग किस्तों में कुल 64100 की ठगी किये।

पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रं. 476/2025 धारा 318(4) बीएनएस एवं 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये साइबर फ्रॉड के आरोपियों को डिटेक्ट करने एवं गिरफ्तारी हेतु रेंज आईजी राजनांदगांव व एसपी खैरागढ़ के निर्देश में साइबर सेल खैरागढ़ एवं थाना खैरागढ़ के संयुक्त टीम गठित की गई।

ठगी करने का तरीका- साइबर फ्रॉड गिरोह के द्वारा इंस्टॉग्राम पर फर्जी चिकनकारी साड़ी शॉपिंग साईट का विज्ञापन डालकर सस्ते दामों में साड़ी बेचने का लालच देकर ऑनलाईन पेमेंट लेते थे और अपने जाल में फँसाकर प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर ठगी करते थे।

विशेष टीम ने साइबर फ्रॉड करने वाले चिकनकारी शॉपिंग साईट के इंस्टॉग्राम पेज को ट्रेस करने इंस्टॉग्राम पेज का यूजर आईडी के माध्यम से आईपी एड्रेस प्राप्त किये। आईपी एड्रेस को ट्रेस करने पर मोबाइल नंबर महाराष्ट्र डोम्बिविल्ली में लोकेट हुआ।

यूपीआई आईडी में लिंक बैंक खाता महाराष्ट्र बैंक का पाया गया। तत्काल बैंक खाता में लिंक मोबाइल नंबर का एनालिसिस करने पर मोबाईल नंबर मुंबई डोम्बिविल्ली लोकेट होना पाया गया।

रेड के लिए पुलिस टीम का गठन

प्रकरण में साइबर फ्रॉड गैंग के आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज राजनांदगांव व SP खैरागढ़ के निर्देश पर साइबर सेल खैरागढ़ व थाना खैरागढ़ की विशेष टीम गठित कर मुंबई डोम्बिविल्ली रवाना किया गया।

आरोपियों कि गिरफ्तारी

प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर मुंबई डोम्बिविल्ली रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मोबाइल नंबरों के लोकेशन के आधार पर डोम्बिविल्ली के लोढ़ा पलावा अरोलिया अरबन स्थित फ्लैट पहुंचकर आरोपियों के बारे में पतासाजी की गई। फ्लैटों की संख्या ज्यादा होने और आरोपियों द्वारा फर्जी सिम व बैंक खातों का उपयोग करने से सहीं नाम पते की जानकारी नहीं हो पा रही थी।

मुंबई में 7 दिनो तक कैंप

आरोपियों को ट्रेस आउट करने काफी दिक्कतें आ रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार ट्रेस किया जा रहा था। पुलिस टीम दीपावली के समय से लगातार 7 दिनो तक कैंप कर उक्त फ्लैट के आसपास रैकी व डिलीवरी ब्वॉय बनकर आरोपियों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। लगातार प्रयास करने के बाद आरोपियों को फ्लैट Z WING के 16 वें फ्लोर के एक कमरें व फ्लैट PREMIYA। के 7 फ्लोर के एक कमरें में होना पाया गया। दोनों जगह काफी सतर्कता के साथ टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई।

जब्त सामान

दोनों कमरों से कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी लैपटॉप एवं मोबाइल फोन से साइबर फ्रॉड करने में एक्टिव पाया गया। तलाशी पर 5 नग लैपटॉप, 14 नग एन्ड्राईड फोन, 51 नग बैंक पास बुक, 51 नग, एटीएम कार्ड, 15 नग चेक बुक, 25 नग सिम कार्ड बरामद किया गया। बरामद लैपटॉप एवं मोबाईल का एनालिसिस करने पर साइबर फ्रॉड के अलावा ऑनलाईन गेमिंग बेटिंग एप्प 100 बुक का भी संचालन करना पाया गया। साथ ही ऑनलाईन बेटिंग एप्प का नेटवर्क विभिन्न राज्यों में होना पाया गया। उक्त बेटिंग एप्प तथा साइबर फ्रॉड में उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने पर लगभग 50 करोड़ से भी अधिक का लेने-देन किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. गौतम परमानंद पंजाबी पिता परमानंद पंजाबी उम्र 23 वर्ष निवासी पचोरा सिंधी कॉलोनी थाना पचोरा जिला जलगांव महाराष्ट्र। 2. पवन पिता बबन सुरूसे उम्र 25 वर्ष निवासी मनारखेड़ थाना बालापुर जिला अकोला महाराष्ट्र।

3. विनायक पिता रामेष्वर मोरे उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 डबकी रोड अकोला जिला अकोला महाराष्ट्र।

4. अमित पिता रामेष्वर मोरे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 डबकी रोड अकोला जिला अकोला महाराष्ट्र।

5. रामचन्द्र पिता जनार्दन चौके उम्र 21 वर्ष निवासी निवासी मनारखेड़ थाना बालापुर जिला अकोला महाराष्ट्र।

6. अमोल पिता संतोष दिवनाने उम्र 24 वर्ष निवासी बालापुर थाना बालापुर जिला अकोला महाराष्ट्र।

7. अभिषेक पिता संतोष डंबडे उम्र 24 वर्ष निवासी बालापुर थाना बालापुर जिला अकोला महाराष्ट्र।

8. मनोज मुखिया पिता नंदु मुखिया उम्र 29 वर्ष निवासी हैदीवली भैरव स्थान जिला मधुबनी बिहार।

आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण में संगठित अपराध एवं गेम्बलिंग एक्ट की धारा के तहत विवेचना की जा रही है। सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जायेगा।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story