Begin typing your search above and press return to search.

CG Coal Levy Recovery: कोल लेवी वसूली, जयचंद कोशले के विरुद्ध 1,000 पेज का अभियोग पत्र दाखिल, 7 से 8 करोड़ सौम्या चौरसिया के लिये वसूलता और विभिन्न व्यक्तियों तक करता था पहुंचाने का काम

CG Coal Levy Recovery: कोल लेवी केस में EOW की टीम ने जयचंद कोशले के विरूद्ध 1000 पेज का अभियोग पत्र दाखिल किया।

CG Coal Levy Recovery: कोल लेवी वसूली, जयचंद कोशले के विरुद्ध 1,000 पेज का अभियोग पत्र दाखिल, 7 से 8 करोड़ सौम्या चौरसिया के लिये वसूलता और विभिन्न व्यक्तियों तक करता था पहुंचाने का काम
X
By Sandeep Kumar

CG Coal Levy Recovery: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित अवैध कोल लेवी वसूली प्रकरण में आरोपी जयचंद कोशले के खिलाफ ईओडब्ल्यू की टीम ने 1000 पेज का अभियोग पत्र दाखिल किया। कोल लेवी वसूली में जयचंद कोशले अपराध की पूरी श्रृंखला में एक अनिवार्य कड़ी रहा, जिसने न केवल अवैध धनराशि की वसूली की, बल्कि उसे सौम्या चैरसिया तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी निभाई थी। इस प्रकार वह अपराध से अर्जित धन की रिसीविंग, कस्टडी और ट्रांसफर की प्रक्रिया में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता पाया गया है। ईओडब्ल्यू में भा.द.वि. की धारा 120बी, 420, 384, 467, 468, 471 एवं तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) की धारा 7, 7ए, एवं 12 दर्ज है।

अवैध कोल लेवी वसूली प्रकरण में आज आरोपी-जयचंद कोशले के विरूद्ध विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में लगभग 1,000 पेज का अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। आरोपी केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध हैं। पूर्व में जुलाई 2024 में 15 आरोपियों-सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग, संदीप कुमार नायक, सूर्यकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर, लक्ष्मीकांत तिवारी, हेमंत जायसवाल, चंद्रप्रकाश जायसवाल, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, पारेख कुर्रे, राहुल सिंह, रोशन कुमार सिंह एवं वीरेन्द्र जायसवाल के खिलाफ ईओडब्ल्यू के द्वारा अवैध कोल लेवी प्रकरण में प्रथम चालान प्रस्तुत किया गया था तथा अक्टूबर 2024 में 2 आरोपियों मनीष उपाध्याय एवं रजनीकांत तिवारी व अक्टूबर 2025 में 2 आरोपियों-देवेन्द्र डडसेना एवं नवनीत तिवारी के विरूद्ध पूरक चालान प्रस्तुत किया गया था।

अभियुक्त जयचंद कोशले उर्फ जय सौम्या चौरसिया के अधीनस्थ रहकर तत्कालीन मुख्यमत्री सचिवालय में निज सहायक था। अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त भारी-भरकम नगद राशि का वास्तविक रिसीवर एवं मध्यस्थ था। जब्त डायरी में “जय” नाम से अंकित सभी एंट्रियां जय/सौम्या चौरसिया से संबंधित हैं। डायरी में उल्लेखित उक्त प्रविष्टियाँ उसी के माध्यम से संचालित अवैध लेन-देन की पुष्टि करती हैं।

जयचंद कोशले इस पूरे अपराध में एक अनिवार्य कड़ी रहा, जिसने न केवल अवैध धनराशि को भौतिक रूप से प्राप्त किया बल्कि उसे आगे सौम्या चौरसिया तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी निभाई। इस प्रकार वह अपराध से अर्जित धन की रिसीविंग, कस्टडी और ट्रांसफर की प्रक्रिया में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता पाया गया है।

अभियुक्त जयचंद कोशले सौम्या चौरसिया के निर्देश पर सूर्यकांत तिवारी के निवास स्थान एवं अन्य जगहों से रकम रिसीव कर वह मनीष उपाध्याय या सौम्या चैरसिया के बताये गये व्यक्ति को देता था। अभियुक्त के द्वारा अवैध कोल लेवी वसूली से लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये सौम्या चौरसिया के लिये लेता था।

साथ ही सूर्यकांत तिवारी व उसके लिये कार्य करने वाले अन्य आरोपियों के मोबाइल से जब्त डिजिटल साक्ष्यों में लेवी से प्राप्त रकम का हिसाब-किताब तथा रियल टाइम एंट्री हेतु बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में “जय” के नाम से संबंधित अनेक प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई हैं, जो अभियुक्त जयचंद कोशले की अपराध में संलिप्तता को प्रमाणित करती हैं। साथ ही प्रकरण में अनिल तुटेजा एवं सौम्या चौरसिया के बीच भी ऐसे चैट्स प्राप्त हुए हैं, जो अभियुक्त द्वारा किये गये गोपनीय कार्यों एवं महत्वपूर्ण फाइलों/दस्तावेजों को सौम्या चौरसिया के निर्देश पर अनिल टुटेजा तक पहुंचाने की कड़ी को भी स्थापित करते हैं। साथ ही, सौम्या चौरसिया के निर्देश पर विभिन्न व्यक्तियों तक अवैध रकम पहुंचाने तथा अवैध रकम दिये जाने से संबंधित तथ्य/प्रविष्टियां भी जब्त डिजिटल साक्ष्यों एवं चैट्स में प्राप्त हुई हैं।

अभियुक्त जयचंद कोशले अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त रकम का रिसीवर एवं मध्यस्थ होने के साथ-साथ, उसने स्वयं के लिये भी उक्त अवैध राशि का हिस्सा प्राप्त कर अवैध लाभ अर्जित किया है। इस राशि का निवेश स्वयं के नाम से तथा अपने परिवारजनों के नाम से संपत्तियां क्रय करने में किया गया है। उक्त संपत्तियों के संबंध में जांच जारी है।

प्रकरण में संभावित अन्य सभी आरोपियों के विरूद्ध विवेचना जारी है। अब तक उक्त प्रकरण में कुल 20 आरोपियों के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया जा चुका है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story