Begin typing your search above and press return to search.

CG Balod News: मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर शव को बोरी में भरकर मोटर सायकल में लाद जंगल में फेंका...

CG Balod News: छत्तीसगढ़ में मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। फिर शव को बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया था।

CG Balod News: मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर शव को बोरी में भरकर मोटर सायकल में लाद जंगल में फेंका...
X
By Sandeep Kumar

CG Balod News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी। फिर किसी को पता न चले इसके लिए पति के शव को बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, 28 अक्टूबर को ग्राम गुरामी कोटवार कुशल राम गंधर्व के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम गुरामी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव को देखने पर सिर-चेहरे में चोट का निशान व खून से लथपथ दिखाई दे रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर फेंक दिया गया था।

इस रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एफएसएल क्राईम सीन यूनिट व सायबर सेल बालोद की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान अज्ञात शव का तस्दीक शुरू की गई। थाना डौण्डीलोहारा के सायबर प्रहरी व्हाटअप ग्रुप में मृतक की फोटो भेज कर लोगों व आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराई गई। मृतक की पहचान ग्राम अरजपुरी के भूषण नेताम पिता लैनू राम नेताम उम्र 53 वर्ष के रूप में की गई।

मृतक परिजन एवं गांव वालों से शव की पहचान कराई गई। मर्ग जांच में मृतक भूषण नेताम के सिर व चेहरे पर गंभीर चोंट लगाने से होने की पुष्टि हुई। मामले में हत्या के तहत अपराध क्रमांक 143/2025 धारा 103 (1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 29 अक्टूबर को मृतक के पुत्र लिलेश नेताम व मृतक की पत्नि सकुल बाई नेताम से पूछताछ की गई। जाँच में पता चला कि पिता पुत्र के बीच शराब पीने के बाद वाद-विवाद के चलते घर में रखे लोहे से धारदार बसूला मारकर हत्या कर दी गई थी।

साक्ष्य छिपाने के लिए मृतक के शव को मां बेटे मिलकर प्लास्टिक की बोरी में शव को भरकर मोटर सायकल क्रमांक CG 07 AL 7912 से ग्राम अरजपुरी से ग्राम गुरामी के जंगल में ले जाकर फेंक दिये थे। आरोपी लिलेश नेताम से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा एक लोहे का बसूला बरामद किया है।

घटना में शामिल आरोपी लिलेश कुमार नेताम तथा उसकी मां सकुल बाई नेताम को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भर जेल भेजा गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अनित राम यादव, प्र.आर. 1697 अरविंद यादव, प्र.आर. 535 विरेन्द्र साहू, म.प्र.आर. 974 प्रतिमा ठाकुर, विनोद अजय, कुम लाल वर्मा, रविशंकर देशलहरे, सउनि धरम भुआर्य, प्र०आर० भुनेश्वर मरकाम, आर० संदीप यादव, आकाश दुबे, भोपसिंह साहु, सायबर सेल बालोद का योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

(01) लिलेश कुमार नेताम पिता भूषण नेताम उम्र 23 साल साकिन अरजपुरी थाना मंगचूवा जिला बालोद (छ.ग.)

(02) सकुल बाई नेताम पति भूषण नेताम उम्र 44 साल साकिन अरजपुरी थाना मंगचूवा जिला बालोद (छ.ग.)

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story