CG Ambikapur Sex Racket: सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार,आईपीएस की टीम ने की कार्यवाही...
CG Ambikapur Sex Racket: अंबिकापुर में महिला द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा आईपीएस राहुल बंसल की टीम ने किया है। महिला द्वारा कमरा उपलब्ध करवा युवतियों से वेश्यावृत्ति करवाया जाता था और उसके एवज में रकम वसूली जाती थी।

CG Ambikapur Sex Racket: अंबिकापुर। अंबिकापुर पुलिस ने देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के द्वारा युवकों से रकम ले कमरा उपलब्ध करवा युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता था। सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर आईपीएस राहुल बंसल ने कार्यवाही करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है।
अंबिकापुर सीएसपी आईपीएस राहुल बंसल को दस नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में एक घर अनैतिक देह व्यापार का संचालन हो रहा है कि जिसमें युवक और युवतियों से अवैध रूप से वेश्यावृति कराकर लाभ अर्जित किया जा रहा है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड के दौरान उक्त घर के संचालक अनैतिक देह व्यापार को संचालित करने वाली एक संदेहिया घर के बाहर ही मिली जिसे पूछताछ करने पर अनैतिक देह व्यापार चलाना व युवकों को संपर्क कर युवतियों की देह व्यापार कराने का रेट एवं उसके एवज में स्वयं का कमीशन लेना बताई।
आरोपिया के द्वारा अनैतिक कृत्य के लिये युवको से राशि लेना, कमरा उपलब्ध कराकर घर की आड़ में युवतियों से वैश्यावृति का संचालन कर अवैध रूप से आय अर्जित करने का कृत्य पाये जाने से अपराध धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि. 1956 का पाये जाने से मौके पर बिना नंबरी अपराध 00/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि. 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर बाद थाना आकर मामले मे नम्बरी अपराध दर्ज कर मामले की आरोपिया को हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपिया द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा 2 हजार रुपये नगद मशरुका, डायरी, उपयोग किये गए निरोध, नए पैकेट मे बंद निरोध जप्त किया गया है। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
