CG Accident News: छात्रों से भरी ई-रिक्शा को तेज रफ़्तार डीजे वाहन ने मारी टक्कर, 5 बच्चें गंभीर, लोगों में आक्रोश
CG Accident News: छत्तीसगढ़ में छात्रों से भरी ई-रिक्शा को तेज रफ़्तार डीजे वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था।

CG Accident News: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा को तेज रफ़्तार डीजे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, वाहन सवार पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। दो अन्य बच्चों को मामूली चोट लगी। गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के पास की है। आज सुबह नवागढ़ के सात छात्र ई-रिक्शा में सवार होकर इंडियन पब्लिक स्कूल जा रहे थे। इस दौरान ग्राम खैरी के पास तेज रफ़्तार डीजे वाहन ने छात्रों से भरी ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
हादसा इतन तेज था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। वहीं, पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। छात्रों को हादसे के तत्काल बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुये दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं, दो अन्य बच्चों को सामान्य चोट लगी। उपचार के बाद दोनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश
बच्चों की स्कूल ई-रिक्शा को टक्कर मारने की घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साएं लोगों को शांत करवाया। साथ ही दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरबा में दो शिक्षिकाओं की मौत, शिक्षकों और छात्रों से भरी वाहन की भीषण टक्कर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 24 जुलाई को टीचर्स और स्टूडेंटस से भरी एक विंगर गाड़ी तेज रफ़्तार माजदा से टकरा गई। हादसे में शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 शिक्षकों को गंभीर चोट आई है, जिनमे से 2 की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर ने सामने जा रही तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करते हुए जैसे ही सड़क पर आगे बढ़ा सामने से आ रहे माजदा से टकरा गया। टक्कर इतना भीषण थी कि विंगर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और शिक्षक व शिक्षिकाएं सड़कों पर दूर-दूर तक फेंका गए थे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की थी।
इस हादसे के बाद छात्र और शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस और 112 की टीम को हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
