CG ACB: स्कूल का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिक्षक से मेडिकल राशि निकालने के एवज में ले रहा था 10 हजार की रिश्वत...
CG ACB: छत्तीसगढ़ एसीबी ने रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू शिक्षक से रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने आज रंगे हाथ रिश्वत लेते बाबू को गिरफ्तार किया है।

CG ACB: रायपुर। छत्तीसगढ़ एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रेड कार्रवाई करते हुये शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी बाबू स्कूल के शिक्षक से मेडिकल राशि निकालने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन ले रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा।
दरअसल, प्रार्थी चन्द्रहास निषाद, निवासी ग्राम पारागांव, वि.खं. अभनुपर, जिला रायपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर (चंपारण), वि.खं. अभनपुर, जिला रायपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है।
उनके द्वारा अपने नवजात शिशु के उपचार में हुए चिकित्सा व्यय के प्रतिपूर्ति के लिये उक्त विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर कार्यालय का बाबू मनोज कुमार ठाकुर द्वारा 1 लाख की मेडिकल राशि निकालने के एवज में कुल राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की गई थी।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज 21 अगस्त को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से बाबू मनोज कुमार ठाकुर को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।
