CG Acb News: रिश्वतखोर सब इंजीनियर गिरफ्तार, सचिव से 30 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़, मचा हड़कंप
CG Acb News: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर उप अभियंता को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। उप अभियंता ग्राम पंचायत सचिव से 30 हजार की रिश्वत ले रहा था।

CG Acb News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवार्र करते हुये ग्रामीण सेवा के उप अभियंता को रिश्वत लेत पकड़ा है। उप अभियंता के द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट देने के ना पर सचिव से 30 हजार घूस की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता प्रार्थी मनीराम कश्यप, सचिव, ग्राम पंचायत चिरउवाड़ा जनपद पंचायत छिंदगढ़ जिला सुकमा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि वर्ष 2023-24 में उनके जनपद पंचायत छिंदगढ़ के लिये 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृति मिली थी, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
उक्त कार्य का मूल्यांकन रिपोर्ट देने के लिये प्रदीप कुमार बघेल उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय जनपद पंचायत छिंदगढ़ से मिलने पर उसके द्वारा उक्त कार्य के एवज में 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन के दौरान 30,000 रूपये लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ। साथ ही पुराने भवन के मूल्यांकन का भी 40,000 रूपये अतिरिक्त कमीशन मांगने लगा। आज 17.11.2025 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को उनके घर में प्रार्थी से प्रथम किश्त के रूप में 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रेप कार्रवाई के दौरान सर्च में उनके घर से चल-अचल तथा निवेश संबंधी दस्तावेज मिले हैं, जिसका परीक्षण किया जा रहा है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
