Begin typing your search above and press return to search.

CBI Raid: CG इंटक के जिलाध्यक्ष श्यामू व राजेश के निवास पर CBI का छापा

CBI Raid: SECL के दीपिका कोल माइंस में प्रभावितों को मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए CBI ने दोनों के निवास पर छापामार कार्रवाई किया है।

CBI Raid: CG इंटक के जिलाध्यक्ष श्यामू व राजेश के निवास पर CBI का छापा
X
By Sanjeet Kumar

CBI Raid: कोरबा। केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने हरदीबाजार निवासी श्यामू जायसवाल तथा दीपका निवासी राजेश जायसवाल के निवास में दबिश दी। सीबीआई की टीम में शामिल अफसरों ने दस्तावेजों की जांच पडताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दीपका खदान क्षेत्र में प्रभावितों को मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के आधार पर की गई है। एसईसीएल द्वारा खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाना था। लेकिन इसमें कई गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई।

आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिला और कुछ अपात्र लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। सीबीआई के टीम कड़ी सुरक्षा के बीच जांच कर रहे हैं। टीम को क्या- क्या मिला, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

स्थानीय निवासियों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल मच गई है और सभी की नजरें इस जांच के निष्कर्षों पर टिकी हुई हैं। श्यामू जायसवाल जिला इंटक के अध्यक्ष पद का भी दायित्व संभाल रहे हैं। बहरहाल सीबीआई जांच की रिपोर्ट सामने के बाद ही स्पष्ट होगा कि टीम को क्या- क्या खामियां मिली।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story