Begin typing your search above and press return to search.

Patna Crime News: कार में मिली भाई-बहन की लाश: मां ने ट्यूशन टीचर पर लगाए गंभीर आरोप

Bhai Bahan Ki Lash: पटना: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाई और बहन की लाश एक कार से बरामद हुई। दोनों की मां ने ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

कार में मिली भाई-बहन की लाश: मां ने ट्यूशन टीचर पर लगाए गंभीर आरोप
X
By Chitrsen Sahu

Bhai Bahan Ki Lash: पटना: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाई और बहन की लाश एक कार से बरामद हुई। दोनों की मां ने ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

ट्यूशन के बाद लापता हुए थे दोनों बच्चे

यह पूरा मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 की है। इंद्रपुरी में रहने वाली किरण देवी का कहना है कि उनके दोनों बच्चे दीपक और लक्ष्मी 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे पास में ही ममता नाम की टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने गए थे। शाम 4 बजे जब उसके बच्चे नजर नहीं आएं तो किरण देवी ने टीचर को कॉल कर उनकी जानकारी मांगी। इस दौरान टीचर ने कहा कि वह दोनों ट्यूशन से चले गए हैं। जिसके बाद दोनों की तलाश शुरु की गई।

टीचर पर हत्या कर लाश को छिपाने का आरोप

खोजबीन के दौरान दोनों की लाश इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में एक खटारा कार के अंदर से बरामद की गई , जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद दोनों बच्चों की मां किरण देवी ने ट्यूशन टीचर पर हत्या कर लाश को कार में छिपाने के आरोप लगाए हैं। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों के अपने कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या या फिर बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है, इसका खुलासा सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

सीसीटीवी फूटेज खंगाला रही पुलिस

वहीं इस मामले में पुलिस का यह भी कहना है कि ट्यूशन की टीचर पर जो भी आरोप लगे हैं उसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फूटेज को देखकर पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने के बाद वहां से निकले हैं। बच्चे ट्यूशन से घटना वाली जगह तक कैसे पहुंचे इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।


Next Story