Barabanki News: हैरान कर देने वाला मामला: बीवी और गर्लफ्रेंड दोनों के साथ रहेगा युवक, तीनों के बीच हुआ समझौता, जानिए क्या है पूरा मामला
Biwi Aor Girlfriend Ke Sath Rahega Yuvak: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच समझौता कराया है। जिसके मुताबिक युवक अपनी पत्नी के साथ तो रहेगा ही, लेकिन जब-जब उसकी प्रेमिका उसे मिलने बुलाएगी तो उसे जाना पड़ेगा। यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।

Barabanki News
Biwi Aor Girlfriend Ke Sath Rahega Yuvak: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच समझौता कराया है। जिसके मुताबिक युवक अपनी पत्नी के साथ तो रहेगा ही, लेकिन जब-जब उसकी प्रेमिका उसे मिलने बुलाएगी तो उसे जाना पड़ेगा। यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।
शादी का झांसा देकर कराया गर्भपात
यह पूरा मामला बदोसराय कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कुलदिप कुमार मोहिउद्दिनपुर का रहने वाला है, जो कि शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है। कुलदिप कुमार ने दो साल पहले कानपुर की एक तलाकशुदा महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। कुलदिप कुमार ने महिला को खुद को अविवाहित बताया था। दोनों के बीच दोस्ती फिर प्यार में तब्दीसल हो गई। तभी कुलदिप कुमार ने शादी का झांसा देकर महिला का दो बार गर्भपात भी करा दिया।
घर से भाग खड़ा हुआ कुलदिप कुमार
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब कुलदिप कुमार ने अपनी प्रेमिका से कहा कि कोई लड़की उसे फोन करके परेशान कर रही है तुम उससे बात करो। वहीं जब कुलदिप कुमार की प्रेमिका ने उससे फोन पर बात की तो पूरे मामले का खुलास हो गया, उसने बताया कि वह कुलदिप कुमार की पत्नी है और उसके चार बच्चे भी है। फिर क्या था कुलदिप कुमार की प्रेमिका उसके घर पहुंच आई, इसके बाद कुलदिप कुमार अपने घर से भाग खड़ा हुआ।
तीनों के बीच पुलिस ने कराया समझौता
जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में कुलदिप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं कुलदिप कुमार की पत्नी ने भी उसके लापता होने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को कुलदिप कुमार को खोज निकाला और तीनों के बीच में समझौता करा दिया। जिसके मुताबिक, कुलदिप कुमार अपनी पत्नी के साथ रहेगा, लेकिन जब जब उसकी प्रेमिका उसे मिलने बुलाएगी तो वह जाएगा। इस मामले में अब किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।
